WWE ने अगले हफ्ते Raw के लिए जबरदस्त मैच का किया ऐलान, 16 बार के पूर्व चैंपियन का दिग्गज के खिलाफ होगा मुकाबला

अपने विरोधी का नाम जानकर शिंस्के नाकामुरा भी हैरान हैं
अपने विरोधी का नाम जानकर शिंस्के नाकामुरा भी हैरान हैं

Shinsuke Nakamura: इस हफ्ते WWE रॉ (Raw) में शिंस्के नाकामुरा (Shinsuke Nakamura) नज़रnआए जहां उन्होंने एक वीडियो सैगमेंट में प्रोमो कट किया। यह प्रोमो जापानी भाषा में था, जहां पर सबटाइटल अंग्रेजी में नीचे दिख रहे थे। इस प्रोमो में उन्होंने किसी भी रेसलर को उनकी चुनौती स्वीकार करने को कहा। अंत में उन्होंने यह उम्मीद जताई कि कोई उनकी चुनौती स्वीकार करेगा।

WWE ने सोशल मीडिया पर एक डिजिटल एक्सक्लूसिव वीडियो साझा किया, जिसमें अल्फा अकादमी के नए मेंबर अकीरा टोज़ावा ने एक बड़ी बात कही। उन्होंने इस बात को माना कि पिछले हफ्ते Raw में ब्रॉन्सन रीड से लड़ना एक सही फैसला नहीं था। 16 बार 24/7 चैंपियन रह चुके अकीरा ने कहा कि वह अगले हफ्ते के शो में शिंस्के नाकामुरा का चैलेंज स्वीकार करते हुए उनसे लड़ेंगे और उन्हें हरा देंगे। उन्होंने कहा,

"हां, अब मुझे मेरा साहसिक कदम मालूम है। पिछले हफ्ते ब्रॉन्सन रीड को चैलेंज करना एक गलत फैसला था। मुझे अब मेरा रास्ता मालूम है। मैं शिंस्के नाकामुरा का चैलेंज स्वीकार करता हूं, और मैं उन्हें अगले हफ्ते हरा दूंगा।"

आप नीचे इंटरव्यू सैगमेंट देख सकते हैं:

WWE सुपरस्टार Shinsuke Nakamura ने Akira Tozawa के फैसले पर अपनी राय जाहिर की

अल्फा अकादमी के मेंबर द्वारा चैलेंज स्वीकार किए जाने के बाद शिंस्के नाकामुरा ने सोशल मीडिया पर अपनी राय जाहिर की। वह इस फैसले और चुनौती को लेकर काफी हैरान दिखे। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा,

"व्हाट द……………"

शिंस्के ने कैरेक्टर में बड़ा बदलाव किया है, जिसकी वजह से वह पिछले कुछ महीनों से मेन इवेंट पिक्चर में थे। उन्होंने पहले सैथ रॉलिंस को कई हफ्तों तक परेशान किया, जिसमें नाकामुरा ने रॉलिंस की चोटिल बैक पर अटैक किया। उन्होंने वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन को WWE Fastlane में हुए लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच में प्रदर्शन के एक काफी जबरदस्त स्तर पर पहुंचा दिया था

नाकामुरा किसी भी रेसलर के साथ काफी अच्छा काम कर सकते हैं। उन्होंने हर कहानी को हमेशा काफी अच्छा बनाया है। इसमें WWE NXT से लेकर उनकी आजतक की सारी कहानियां शामिल हैं। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि अकीरा और नाकामुरा के बीच अगले हफ्ते Raw के लिए मैच ऑफिशियल होता है, या नहीं। अगर यह मैच होता है, तो फैंस इसमें जरूर रुचि रखेंगे।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Be the first one to comment