WWE: WWE Fastlane 2023 को सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) और शिंस्के नाकामुरा (Shinsuke Nakamura) के वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप लास्ट-मैन स्टैंडिंग मैच ने हेडलाइन किया। मैच में उम्मीद अनुसार खतरनाक एक्शन देखने को मिला, लेकिन अंत में रॉलिंस ने शानदार अंदाज में जीत दर्ज करते हुए अपने 131 दिनों से चले आ रहे टाइटल रन को जारी रखा है।रॉलिंस ने शुरुआत में अपने इरादे स्पष्ट कर दिए थे, जिन्होंने रिंग के नीचे से टेबल्स, स्टील चेयर और केंडो स्टिक निकालने शुरू कर दिए थे। इन हथियारों का इस्तेमाल पहले जापानी रेसलर ने किया, मगर कुछ देर बाद डिफेंडिंग चैंपियन ने भी अपने चैलेंजर का पीट-पीटकर बुरा हाल किया। नाकामुरा ने उम्मीद अनुसार बेईमानी करने की पूरी कोशिश की, यहां तक कि उन्होंने लो-ब्लो भी लगाया था। View this post on Instagram Instagram Postनाकामुरा ने क्रूर रवैया अपनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी, लेकिन रॉलिंस भी हार मानने को तैयार नहीं थे और पूर्व आईसी चैंपियन द्वारा मिस्ट के इस्तेमाल ने भी सबको चौंका दिया था। मैच का अंत तब हुआ जब रॉलिंस ने क्राउड के बीच कई फुट की ऊंचाई से नाकामुरा को फैल्कन एरो मूव लगाया, जिसके बाद जापानी रेसलर अपने पैरों पर खड़े नहीं हो पाए।WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन Seth Rollins आगे क्या करेंगे?सैथ रॉलिंस ने इससे पहले Payback 2023 में शिंस्के नाकामुरा को हराया था, वहीं अब Fastlane में भी रॉलिंस की जीत काफी हद तक बयां कर रही है कि उनकी स्टोरीलाइन को समाप्त किया जा सकता है। चूंकि जापानी रेसलर ने कई बार इस दुश्मनी को पर्सनल लेवल पर ले जाने की कोशिश की थी, वहीं लास्ट-मैन स्टैंडिंग मैच में रॉलिंस ने उनकी बुरी हालत करते हुए अपना बदला भी पूरा कर लिया है।अब बड़ा सवाल ये है कि वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन की स्टोरीलाइन अब किस सुपरस्टार से शुरू हो सकती है। Raw रोस्टर में अभी ऐसे कई सुपरस्टार्स हैं, जिनसे चैंपियन बनने के बाद रॉलिंस का सामना नहीं हुआ है। कोडी रोड्स शायद इस रेस से अभी के लिए बाहर हैं क्योंकि उन्होंने Fastlane में जे उसो के साथ मिलकर अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियनशिप जीती है। View this post on Instagram Instagram Postउनके अलावा ड्रू मैकइंटायर, चैड गेबल और रिकोशे जैसे सुपरस्टार्स अपने मौके का इंतज़ार कर रहे हैं। इसलिए संभव है कि रॉलिंस अगली बार किसी उभरते हुए स्टार के खिलाफ अपनी चैंपियनशिप बेल्ट को डिफेंड करते हुए नज़र आ सकते हैं।