पूर्व डब्लू डब्लू ई (WWE) वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन अल्बर्टो डेल रियो करीब 9 साल के लंबे अंतराल के बाद MMA में वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।Combate Americas के सीईओ कैम्पबेल मैक्लेरेन ने एक ट्वीट के जरिए खुलासा किया कि अल्बर्टो डेल रियो एक फ्यूचर इवेंट में वापसी करके टीटो ऑर्टिज का सामना करने वाले हैं।डेल रियो ने 9 सितम्बर, 2016 को WWE छोड़ दिया था। अल्बर्टो डेल रियो उर्फ अल्बर्टो अल पैट्रन WWE छोड़ने के बाद से ही इंडिपेंडेंट सीन में काम करते आ रहे हैं। वह कुछ समय तक इम्पैक्ट रेसलिंग में भी रहे, लेकिन इवेंट में न आने के कारण उन्हें जल्द ही कंपनी से निकाल दिया गया। इस दौरान उनके और मैनेजमेंट के बीच कई छोटे-मोटे झगड़े भी हुए।अल्बर्टो डेल रियो, Combate Americas प्रमोशन में वरिष्ठ सदस्य रह चुके हैं और यहां तक कि एक समय पर उन्हें प्रमोशन का प्रेसिडेंट भी बनाया गया था। हालाकिं, वह इस पद पर ज्यादा दिन तक नहीं रहे, पर अभी भी पर्दे के पीछे उनका काफी प्रभाव है।वह रेसलिंग की दुनिया के सबसे विवादास्पद हस्तियों में से एक रहे हैं। काफी लंबे समय से अल्बर्टो डेल रियो के ऑक्टागन (MMA केज) में वापसी करने की अफवाह थी और अब उनकी वापसी कंफर्म हो चुकी है और अपनी वापसी के बाद डेल रियो, टीटो ऑर्टिज का सामना करने वाले हैं।⚡¡4 EXCLUSIVAS!⚡ @campbellcombate CEO de @combateamericas 1⃣ Tito Ortiz Vs Alberto Del Rio2⃣ Combate España sería en ¡Bilbao!3⃣ La próxima Copa Combate será en Perú4⃣ Combate Europa en los planesLink ➡ https://t.co/ArjwYzoXnG pic.twitter.com/z3wPVV7Wsd— Gonzalo Campos MMA (@campos_gon) July 9, 2019अल्बर्टो डेल रियो ने आखिरी बार 2010 में MMA रिंग के अंदर फाइट की थी, जहां वह यामामोटो हंशी से हार गए थे और MMA में उनका रिकॉर्ड 9-5 (जीत-हार) का रहा है। हालांकि, टीटो ऑर्टिज ने पिछले साल नवम्बर में ही अपना आखिरी मैच लड़ा था, जहां उन्होंने चक लिडेल को हराया था।यह भी पढ़े: 5 AEW सुपरस्टार्स जो WWE की वीडियो गेम्स का हिस्सा रहे हैं हालांकि, इस फाइट की तारीख का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है, लेकिन डेल रियो के काफी लंबे अर्से बाद इस खेल में वापसी करने के कारण यह काफी दिलचस्प मैच होने वाला है।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं