WWE फैंस का इंतजार हुआ खत्म, 4 साल बाद फेमस सुपरस्टार ने की धमाकेदार वापसी, दिग्गज पर किया हमला

Ujjaval
एलिस्टर ब्लैक, द मिज़ पर हमला करने के बाद (Photo: WWE.com)
एलिस्टर ब्लैक, द मिज़ पर हमला करने के बाद (Photo: WWE.com)

Aleister Black Returns: WWE रेसलमेनिया (WrestleMania 41) प्रीमियम लाइव इवेंट के बाद स्मैकडाउन (SmackDown) का पहला एपिसोड काफी शानदार रहा। इस दौरान एक बहुत बड़ा रिटर्न देखने को मिला और फैंस का इंतजार खत्म हुआ। काफी हफ्तों से वीडियो पैकेज देखने को मिल रहे थे, जिसके द्वारा एलिस्टर ब्लैक की वापसी के संकेत दिए जा रहे थे। इस हफ्ते आखिर ब्लैक ने धमाकेदार वापसी की और आते ही पूर्व WWE चैंपियन पर हमला कर दिया।

Ad

एलिस्टर ब्लैक ने 2021 में AEW में डेब्यू किया था और फरवरी 2025 में उनका वहां से सफर खत्म हो गया। इसके बाद से ही उनके WWE में आने की उम्मीद थी। इस हफ्ते SmackDown में द मिज़ का सैगमेंट देखने को मिला। इसी बीच उन्होंने बताया कि नए स्टार्स WrestleMania में जगह ले रहे हैं लेकिन उन्हें मौका नहीं मिला रहा है।

द मिज़ के सैगमेंट के बीच अचानक से लाइट बंद हुई। एलिस्टर ब्लैक ने शानदार अंदाज में अपनी एंट्री की। वो रिंग में आए और द मिज़ इससे पहले कुछ कर पाते, एलिस्टर पर उनपर अपना फिनिशर ब्लैक मास्क लगा दिया। ब्लैक रिंग में बैठ गए और फैंस ने शानदार रिएक्शन देकर चार साल बाद WWE में उनकी वापसी पर खुशी जताई।

Ad

WWE में वापसी के बाद एलिस्टर ब्लैक के पहले मैच का ऐलान हो गया

SmackDown के एपिसोड में एलिस्टर ब्लैक की वापसी ने काफी बवाल मचाया। WWE ने ब्लू ब्रांड के शो के दौरान ही एक बड़ा ऐलान किया। उन्होंने बताया कि अगले हफ्ते SmackDown के शो में ब्लैक WWE रिंग में वापसी के बाद पहला मैच लड़ने वाले हैं। उनका सामना द मिज़ से एक सिंगल्स मैच में देखने को मिलेगा।

पूर्व WWE चैंपियन द मिज़ को शायद ब्लैक का वापस आना और उनपर हमला करना पसंद नहीं आया होगा। इसी वजह से उनके पास अब अगले हफ्ते एलिस्टर से बदला लेने का सबसे अच्छा मौका है। दूसरी ओर पूर्व NXT चैंपियन रिटर्न के बाद अपने पहले ही मैच को जीतकर अलग तरह की छाप छोड़ने की कोशिश करते हुए दिखाई दे सकते हैं। इसी वजह से मिज़ और एलिस्टर के बीच सिंगल्स मैच एकदम रोचक रहने वाला है। देखना होगा कि इस मुकाबले का नतीजा किस ओर जाएगा।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications