WWE WrestleMania 41, नाईट 2 रिजल्ट्स: John Cena बने 17वीं बार वर्ल्ड चैंपियन, दिग्गज ने की वापसी, फेमस स्टार ने चीटिंग से जीता मैच

Ujjaval
बैकी लिंच वापसी के बाद और जॉन सीना जीत सेलिब्रेट करते हुए (Photo: SK Wrestling X)
बैकी लिंच वापसी के बाद और जॉन सीना जीत सेलिब्रेट करते हुए (Photo: SK Wrestling X)

WrestleMania 41 Night 2 Results: WWE WrestleMania 41 की नाईट 2 में फैंस को शानदार मैच देखने को मिले। WWE ने कुल 7 मुकाबले तय किए थे। बैकी लिंच ने वापसी की और चैंपियन बन गईं। इसके साथ ही ट्रिपल थ्रेट मैच ने कमाल किया। दूसरी कंपनी के स्टार ने WWE में आकर मैच लड़ा। जॉन सीना ने कोडी रोड्स की बादशाहत खत्म कर दी। इस आर्टिकल में हम WrestleMania 41 की नाईट 2 के नतीजों पर नज़र डालेंगे।

Ad

WWE WrestleMania 41 नाईट 2 रिजल्ट्स

- स्टैफनी मैकमैहन ने WrestleMania 41 की नाईट 2 को शुरू किया।

- इयो स्काई, रिया रिप्ली और बियांका ब्लेयर के बीच विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए ट्रिपल थ्रेट मैच देखने को मिला। यह आसानी से शो का सबसे अच्छा मैच था। तीनों स्टार्स ने फास्ट पेस एक्शन दिखाया। अंत में बियांका ब्लेयर ने रिया रिप्ली पर KOD लगाया और वो पिन करने गईं। इतनी देर में इयो स्काई ने टॉप रोप से उन दोनों पर मूनसॉल्ट लगाया। इसी के साथ स्काई ने पिन करते हुए जीत दर्ज की और विमेंस वर्ल्ड टाइटल रिटेन रखा।

Ad

- डेमियन प्रीस्ट और ड्रू मैकइंटायर के बीच सिन सिटी स्ट्रीट फाइट मैच देखने को मिला। इस मैच में दोनों स्टार्स ने एक-दूसरे की हालत खराब करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। उन्होंने टेबल और चेयर का उपयोग किया। अंत में ड्रू मैकइंटायर ने प्रीस्ट को रिंगसाइड पर मौजूद टेबल पर पटक दिया। उन्होंने रिंग में प्रीस्ट को स्टील चेयर पर क्लेमोर किक दी और पिन करके जीत हासिल की।

Ad

- ब्रॉन ब्रेकर ने फैटल 4 वे मैच में डॉमिनिक मिस्टीरियो, फिन बैलर और पेंटा के खिलाफ WWE आईसी चैंपियनशिप को दांव पर लगाया। यह मैच काफी अच्छा रहा। फिन और डॉमिनिक ने बहुत समय तक साथ काम किया लेकिन बाद में उनके बीच दरार आ गई। बीच में जब कार्लिटो ने दखल देने का प्रयास किया, तो ब्रॉन ब्रेकर ने उन्हें अनाउंसर्स टेबल पर पटक दिया। अंत में फिन बैलर ने ब्रॉन पर कू डी ग्रा लगाया। वो पिन करने गए लेकिन डॉमिनिक ने स्प्लैश लगाकर उन्हें रोका। इसी के साथ मिस्टीरियो ने बैलर को पिन करके आईसी चैंपियनशिप जीत ली।

Ad

- रैंडी ऑर्टन ने रिंग में एंट्री की और उनके सरप्राइज विरोधी के रूप में TNA वर्ल्ड चैंपियन जो हेंड्री आए। यह मैच ज्यादा लंबा नहीं चला और 3 मिनट 10 सेकेंड में खत्म हो गया। रैंडी ने हेंड्री पर RKO लगाकर पिन करते हुए जीत प्राप्त की। मैच के बाद रैंडी ने हेंड्री के प्रति सम्मान दिखाया और उन्हें फिर से RKO दे दिया।

Ad

- एजे स्टाइल्स और लोगन पॉल के बीच सिंगल्स मैच हुआ। यह रेसलिंग के हिसाब से एकदम जबरदस्त रहा। कोई हार मानने को तैयार नहीं था। अंत में लोगन के दोस्त ने उन्हें ब्रास नकल्स देने का मन बनाया। कैरियन क्रॉस ने आकर उन्हें रोका। एजे ने लोगन के दोस्त पर अटैक किया। क्रॉस ने स्टाइल्स को नकल्स का उपयोग करने की सलाह दी। स्टाइल्स ने बात नहीं मानी और कैरियन पर अटैक कर दिया। वो रिंग में आए लेकिन लोगन के पॉल्वराइजर का शिकार हो गए। पॉल ने पिन करके दिग्गज को हराया।

Ad

- लिव मॉर्गन और राकेल रॉड्रिगेज़ के खिलाफ WWE विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप मैच में लायरा वैल्किरिया की पार्टनर के रूप में बैकी लिंच आईं। बैकी ने बहुत समय बाद रिटर्न किया। 8 मिनट 40 सेकेंड तक यह टाइटल मैच चला। अंत में बैकी ने मॉर्गन पर मैन हैंडल स्लैम लगाया और पिन करके जीत प्राप्त की। बैकी और लायरा नई विमेंस टैग टीम चैंपियन बन गईं।

Ad

- स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन ने आकर WWE WrestleMania 41 की नाईट 2 की अटेंडेंस बताई। यह 63,226 रही।

- कोडी रोड्स और जॉन सीना के बीच अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच हुआ। मैच में दोनों स्टार्स ने अच्छा प्रदर्शन किया। जॉन के फिनिशर पर लगातार रोड्स किकआउट कर रहे थे। ट्रैविस स्कॉट ने दखल दिया लेकिन कोडी ने उनपर क्रॉस रोड्स लगा दिया। रेफरी धराशाई थे और जॉन ने इसका फायदा उठाकर रोड्स पर लो ब्लो लगाया। उन्होंने चैंपियनशिप बेल्ट से रोड्स पर अटैक किया और उन्हें पिन करके जीत दर्ज की। जॉन इतिहास रचकर 17वीं बार वर्ल्ड चैंपियन बनने में सफल हुए।

इस तरह से WWE WrestleMania 41 की नाईट 2 का अंत हुआ।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications