WWE WrestleMania में दिग्गज ने की धमाकेदार वापसी, फेमस स्टार के साथ मिलकर जीती चैंपियनशिप, फैंस को मिला डबल चैंपियन

Ujjaval
WWE स्टार बैकी लिंच और लायरा वैल्किरिया जीत सेलिब्रेट करते हुए (Photo: SK Wrestling X)
WWE स्टार बैकी लिंच और लायरा वैल्किरिया जीत सेलिब्रेट करते हुए (Photo: SK Wrestling X)

Becky Lynch Returns & Win Championship: WWE WrestleMania 41 में फैंस को एक बड़ा सरप्राइज मिला। बेली (Bayley) चोटिल होने के कारण इवेंट से बाहर हो गई थीं। इसी वजह से लायरा वैल्किरिया) को विमेंस टैग टीम टाइटल मैच के लिए नई पार्टनर चाहिए थीं। मैच में लायरा की पार्टनर के रूप में बैकी लिंच (Becky Lynch) आईं और दोनों ने जीत दर्ज करते हुए चैंपियनशिप पर कब्जा भी कर लिया।

Ad
Ad

WrestleMania की नाईट 2 में विमेंस टैग टीम टाइटल मैच के लिए लिव मॉर्गन और राकेल रॉड्रिगेज़ ने एंट्री की। विमेंस आईसी चैंपियन लायरा भी आ गईं और इसके बाद फैंस को सरप्राइज मिला। बैकी लिंच का थीम सॉन्ग बजा और सभी एकदम खुश हो गए। बाद में मैच शुरू हुआ। हील स्टार्स ने लायरा के खिलाफ काफी डॉमिनेट किया। यह मैच 8 मिनट 40 सेकेंड्स के करीब चला। दोनों टीमों ने खूब बवाल मचाया।

बैकी लिंच को जब-जब टैग मिला, उन्होंने स्थिति को संभाल लिया। अंत में रिंगसाइड पर लायरा ने राकेल रॉड्रिगेज़ को धराशाई किया। लिव मॉर्गन ने रिंग से बाहर जाकर वैल्किरिया पर अटैक कर दिया। जैसे ही मॉर्गन रिंग में आईं, बैकी लिंच ने उन्हें मैन हैंडल स्लैम दिया और पिन करके जीत दर्ज की। इसी के साथ बैकी और लायरा आखिर WWE विमेंस टैग टीम चैंपियन बनने में सफल हो गईं। दोनों ने शानदार अंदाज में अपनी जीत को सेलिब्रेट किया।

Ad

लायरा वैल्किरिया अब WWE में डबल चैंपियन बन गई हैं

लायरा वैल्किरिया ने 13 जनवरी 2025 को WWE Raw के एपिसोड में इतिहास रचा था। उन्होंने डकोटा काई को फाइनल में हराकर विमेंस आईसी चैंपियनशिप पर कब्जा किया था। वो यह टाइटल जीतने वाली पहली स्टार थीं। इसके बाद से ही लायरा चैंपियन बनी हुई हैं। अब WrestleMania 41 प्रीमियम लाइव इवेंट में उन्होंने बैकी लिंच के साथ मिलकर WWE विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप पर भी कब्जा कर लिया है। इसी के साथ वो डबल चैंपियन बन चुकी हैं। लायरा अपने WWE करियर के शुरुआती समय पर हैं और उनका अभी से डबल चैंपियन बनना यह साबित करता है कि WWE को उनपर कितना ज्यादा भरोसा है। देखना होगा कि दोनों का यह रन कैसा रहता है।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications