WWE WrestleMania 41 से बाहर हुईं Bayley, बैकस्टेज अटैक के कारण लगा बड़ा झटका

WWE
स्टेज पर बेली (Photo: WWE.com)

Bayley Taken Out Of WrestleMania 41: WWE WrestleMania 41 नाईट 1 का सफल समापन हो गया है। फैंस को तगड़े सरप्राइज मिले। अब नाईट 2 की बारी है। हालांकि, इससे पहले एक बुरी खबर बेली (Bayley) को लेकर आ रही है। वो इंजरी के कारण WrestleMania 41 से बाहर हो गई हैं। बहुत बड़ा झटका उन्हें लगा है। बेली के बाहर होने से उनके फैंस भी बहुत निराश होंगे। पिछले साल का मेगा इवेंट उनके लिए बढ़िया रहा था।

Ad

दरअसल नाईट 2 में लिव मॉर्गन और राकेल रॉड्रिगेज़ अपनी विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप को बेली और लायरा वैल्किरिया के खिलाफ डिफेंड करना है। बेली और लायरा ने गोंटलेट मैच जीतकर टाइटल मुकाबला हासिल किया था। अब बेली बाहर हो गई हैं तो लायरा को नया साथी मिलेगा, जिसका ऐलान शो के दौरान ही किया जाएगा।

WrestleMania 41 नाईट 1 शुरू होने से पहले एक वीडियो सामने आया, जिसमें दिखाया गया कि बेली के ऊपर बैकस्टेज किसी ने अटैक कर दिया। उनके हाथ में चोट लग गई थी। ये हमला किसने किया किसी को नहीं पता। वहां पर लायरा और जनरल मैनेजर एडम पीयर्स भी आए। इसके बाद लिव मॉर्गन और राकेल रॉड्रिगेज़ ने भी आकर मजाक बनाया। पीयर्स ने लायरा से कहा कि अब उन्हें नया साथी मिलेगा। बेली का इस तरह बाहर होना किसी को समझ नहीं आया। सभी के मन में एक ही सवाल है कि ये स्टोरी का हिस्सा है या फिर बेली को सच में इंजरी आई है। बहुत जल्द इसके बारे में बड़ी जानकारी सामने आ जाएगी।

Ad

WWE WrestleMania 41 नाईट 1 में क्या हुआ?

WrestleMania 41 नाईट 1 में कुल सात मुकाबले देखने को मिले। जे उसो ने वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप जीती। जेकब फाटू ने भी यूएस टाइटल अपने नाम किया। इसके अलावा सभी मैचों में मजा आया। मेन इवेंट बहुत ही शानदार रहा। रोमन रेंस, सीएम पंक और सैथ रॉलिंस ने अच्छा मैच दिया। हालांकि, अंत में पॉल हेमन ने बाजी पलट दी। उन्होंने पंक और रेंस दोनों को धोखा देकर रॉलिंस का साथ दिया। सैथ ने रेंस को चेयर मारी और फिर स्टॉम्प लगाकर मैच जीत लिया। हेमन की इस धोखेबाजी को फैंस द्वारा हमेशा याद रखा जाएगा।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications