Aleister Black on Return WWE: WWE में कुछ हफ्तों पहले ही एलिस्टर ब्लैक ने वापसी की थी। उन्हें दोबारा WWE टीवी पर देखकर फैंस एकदम खुश हो गए थे। वो 2021 में रिलीज किए गए थे और अब दोबारा कंपनी का हिस्सा बन चुके हैं। वो पिछले चार साल से AEW का हिस्सा थे। अब उन्होंने WWE में दोबारा कदम रखने को लेकर बात की और दिल छू लेने वाला बयान दिया।
The Atomic Drop को हाल ही में एलिस्टर ब्लैक ने इंटरव्यू दिया। इसी बीच उन्होंने WWE में वापसी को लेकर बात की। ब्लैक ने बताया कि पहले वो थोड़े घबराए हुए महसूस कर रहे थे लेकिन समय के साथ उन्हें अच्छा लगने लगा। एलिस्टर ने बताया कि उन्हें ऐसा महसूस हुआ कि वो घर वापस आ चुके हैं। उन्होंने कहा,
“मुझे याद है कि मैं काफी घबराया हुआ था लेकिन फिर मुझे सबकुछ सकारात्मक महसूस हुआ और मैंने सोचा कि मैं इतना घबराया हुआ क्यों हूं? यह काफी अजीब महसूस हो रहा था और फिर मेरा तनाव थोड़ा कम हुआ। ऐसा लगा कि चीजें बेहतर तरीके से हो रही हैं। मेरा हमेशा ही ट्रिपल एच से रिश्ता अच्छा रहा है और निक खान के साथ भी मेरा तालमेल अच्छा है। लॉकर रूम ऐसी जगह है, जिसकी मैं हमेशा से तारीफ करता आया हूं। WWE में काम करने वाले सभी लड़के शानदार हैं।
उन्होंने आगे कहा,
“मुझे अच्छा महसूस हुआ और ऐसा लगा कि घर वापसी हो गई है। मुझे पता है कि आप यह बार-बार सुन चुके होंगे लेकिन मैंने कभी घर वापस आने वाली फीलिंग महसूस नहीं की। मुझे लगता है कि यह पहली बार था, जब मैं कह सकता था कि मैं घर वापस आ गया और सभी चीजों का सेंस बन रहा था।"
WWE में एलिस्टर ब्लैक का अगला कदम क्या होगा?
एलिस्टर ब्लैक ने हाल ही में SmackDown के एपिसोड में Money in the Bank क्वालीफाइंग मैच लड़ा था, जहां उन्हें हार मिली। इस मुकाबले में नाइट ने उनके मुंह से जीत छीन ली। वो अब इस मुकाबले में मौजूद एक और अन्य स्टार शिंस्के नाकामुरा के साथ स्टोरी शुरू कर सकते हैं। वो इनके साथ दुश्मनी खत्म करने के बाद एलए नाइट को निशाना बना सकते हैं।