WWE स्मैकडाउन(SmackDown) सुपरस्टार एलिस्टर ब्लैक(Aleister Black) इस समय अपनी वापसी को लेकर चर्चा में है। अब सोशल मीडिया पर भी वो अपनी बॉडी को लेकर छा गए है। पिछले सात महीने में ब्लैक ने जो फिजिकल ट्रासफॉर्मेशन किया है वो उन्होंने सोशल मीडिया पर सभी को दिखाया। पिछले साल अक्टूबर में केविन ओवेंस(Kevin Owens) ने ब्लैक को हराया था और इसके बाद वो WWE टीवी पर नजर नहीं आए। लंबी वापसी से पहले इस सुपरस्टार ने इंस्टाग्राम पर पिक्चर डालकर अपनी फिजिक सभी को दिखाई। यह भी पढ़ें:WWE में छाई गम की लहर, रोमन रेंस की हुई जमकर तारीफ, द ग्रेट खली ने अक्षय कुमार के गाने पर किया अनोखा डांसWWE सुपरस्टार एलिस्टर ब्लैक की शानदार पिक्चर सामने आईWWE में अभी तक ब्लैक का करियर शानदार रहा है क्योंकि उनकी एंट्रेंस और स्किल के सभी लोग कायल है। ये बात सभी को पता है कि आने वाले समय में ब्लैक WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार बन सकते हैं। रिंग में कई फाइट्स में उन्होंने ये बता दिया कि उनके पास बड़ा सुपरस्टार बनने की पूरी क्षमता है। फिलहाल उन्होंने अपनी शानदार फिजिक दिखाकर फैंस का मन मोह लिया है।यह भी पढ़ें:WWE WrestleMania में रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर के बीच हुआ था रोमांचक मैच, खून से लतपत रेंस की हुई थी करारी हार View this post on Instagram A post shared by Aleister Black (@aleister_black) पिक्चर देखकर ही लग रहा है कि ब्लैक ने काफी मेहनत की है। ब्लैक ने कैप्शन में काफी लंबा मैसेज लिखकर सभी को इस मेहनत के बारे में बताया भी है। सबसे खास बात ये रही कि ब्लैक की इस पोस्ट पर 14 बार के वर्ल्ड चैंपियन रैंडी ऑर्टन ने भी कमेंट किया है। यह भी पढ़ें:रिंग में खतरनाक हादसा और गंभीर चोट लगने के बाद 25 साल के फेमस WWE सुपरस्टार की भावुक प्रतिक्रिया सामने आईरैंडी ऑर्टन ने भी कमेंट किया एलिस्टर ब्लैक की वापसी के बारे में कंफर्म तारीख अभी सामने नहीं आई है लेकिन वो जल्द ही वापसी करने वाले हैं ये बात पक्की है। 23 अप्रैल को ब्लू ब्रांड के एपिसोड में उनकी वापसी को टीज कर दिया गया है और वो खुद नजर आए थे। ब्लैक का एक अनोखा वीडियो पेश किया गया था और अब वो वापसी के लिए पूरी तरह आने वाले समय में तैयार है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।