इस हफ्ते WWE रॉ(Raw) में हम्बर्टो कारिलो(Humberto Carrillo) और शेमस(Sheamus) के बीच सिंगल मैच हुआ था। करीब दस मिनट बाद इस मैच को खत्म कर दिया गया था और शेमस मैच में विजयी बन गए थे। दरअसल मैच के दौरान कारिलो के पांव में जबरदस्त चोट लग गई थी और इसके बाद ये मैच जारी नहीं हो पाया था। कारिलो को गंभीर चोट लग गई थी और इसके बाद फैंस के दिमाग में उनके करियर को लेकर काफी सवाल चल रहे थे। कारिलो ने ट्विटर पर अब इस बारे में पहली प्रतिक्रिया दी है। यह भी पढ़ें:WWE में भारतीय सुपरस्टार्स ने मचाया बवाल, जॉन सीना पर लगे गंभीर आरोप, फेमस सुपरस्टार का करियर हुआ खत्म?WWE सुपरस्टार हम्बर्टो कारिलो ने दी अपनी प्रतिक्रियादरअसल WWE Raw में हुआ ये मैच काफी शानदार चल रहा था। कारिलो ने अपने मूव्स से काफी परेशान शेमस को किया। मैच के अंत में कारिलो ने शेमस पर सनसेट फ्लिप पावरबॉम्ब लगा दिया था। इस दौरान शेमस गलती से कारिलो के पांव पर लैंड कर गए और फिर वो बुरी तरह चोटिल हो गए। कारिलो के पांव में खतरनाक चोट लग गई और वो मैच को इसके बाद आगे नहीं बढ़ा पाए। रेफरी ने इसके बाद शेमस को विजेता घोषित कर दिया था। यह भी पढ़ें:Backlash में WWE के सबसे दिग्गज सुपरस्टार्स के बीच हुआ खतरनाक मैच, जॉन सीना को मिली थी अजीबोगरीब तरीके से जीतट्विटर पर कारिलो काफी भावुक नजर आए लेकिन उन्होंने शेमस को फिर से चुनौती दे दी है। Last night was the first time I couldn’t finish a match in my whole wrestling career, but when you push the limits as I do anything can happen in a split of second.This is not over @WWESheamus .... untill next time! #WWERaw— Humberto Carrillo (@humberto_wwe) May 11, 2021शेमस ने भी इस ट्वीट का करारा जवाब दिया।यह भी पढ़ें:3 कारण क्यों जिमी उसो द्वारा WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस को अपना लीडर मान लेना चाहिए और 2 कारण क्यों नहीं मानना चाहिए..next time? my arm was lifted so it’s game over kid.. #backoftheline https://t.co/HYMtZVIDXY— Sheamus (@WWESheamus) May 11, 2021ऐसा लग रहा है कि कारिलो जल्द ही ठीक हो जाएंगे और इसके बाद फिर वो अपना काम शेमस के साथ पूरा करेंगे। शेमस के पास इस समय यूएस चैंपियनशिप हैं और कारिलो के साथ उनका मैच आगे फिर से फैंस को देखने को मिलेगा। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।