पिछले हफ्ते WWE सुपरस्टार जिमी उसो (Jimmy Uso) ने स्मैकडाउन (SmackDown) में वापसी करते हुए सभी को हैरान कर दिया। वापसी के बाद जिमी ने शो के शुरूआत में रोमन रेंस (Roman Reigns) और जे उसो के साथ नजर आए। हालांकि, जैसे-जैसे शो आगे बढ़ा, चीजें बदलने शुरू हो गई। एक तरफ तो जिमी उसो, रोमन द्वारा उन्हें डोमिनेंट होते हुए नहीं देखना चाहते थे, वहीं, उन्हें दूसरी तरफ सैथ रॉलिंस के साथ भी समस्या थी।ये भी पढ़ें: WWE इतिहास में हुए 5 ऐसे पल जब सुपरस्टार्स को अपने कैरेक्टर से बाहर निकलने को मजबूर होना पड़ा थाआपको बता दें, सैथ रॉलिंस ने सिजेरो के खिलाफ मैच के दौरान द उसोज पर ध्यान भटकाने का आरोप लगाया था। इसके बाद शो के आखिर में जिमी उसो अपना फैसला सुनाने वाले थे कि वह रोमन रेंस के साथ या खिलाफ हैं। हालांकि, जिमी के फैसला सुनाने से पहले ही सिजेरो ने वहां आकर रोमन और द उसोज पर बुरी तरह हमला कर दिया। इस आर्टिकल में हम ऐसे 3 कारणों का जिक्र करने वाले हैं कि क्यों जिमी उसो द्वारा WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस को अपना लीडर मान लेना चाहिए और 2 कारण क्यों नहीं मानना चाहिए।3- जिमी उसो को रोमन रेंस को WWE में लीडर मानना चाहिए: जे उसो को बचाने के लिएJey Uso is out with the Tribal Chief & Head of the Table Roman Reigns. #MainEventJeyUso #TheUsos #SmackDown (@WWEUsos) pic.twitter.com/RoX03sV2ao— UsosSourceCom | Fansite For The Usos (@UsosSourceCom) May 8, 2021हालांकि, जे उसो WWE SmackDown में काफी लंबे वक्त से रोमन रेंस के साथ हैं लेकिन इसके बावजूद भी गलती करने की वजह से रोमन ने कई मौकों पर जे उसो को सजा दी थी। इस वजह से जे उसो का आत्मविश्वास काफी कम हो चुका है और इस वक्त जे को अपने भाई जिमी उसो की काफी जरूरत है।ये भी पढ़ें: WWE WrestleMania BackLash में होने जा रहे 3 बड़े मैच जिनमें दखल की संभावना सबसे ज्यादा हैयही कारण है कि जिमी उसो द्वारा रोमन रेंस को अपना लीडर मान लेना चाहिए। इस प्रकार, जिमी अपने भाई जे उसो को रोमन के गुस्से से बचा पाएंगे। यही नहीं, इस दौरान जिमी अपने भाई जे उसो का आत्मविश्वास बढ़ाने में भी मदद कर सकते हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।