WWE के अगले पीपीवी WrestleMania Backlash के होने में केवल एक हफ्ते रह गए हैं और आपको बता दें, इस पीपीवी का आयोजन 16 मई (भारत में 17 मई) को होने जा रहा है। इस पीपीवी के लिए WWE चैंपियनशिप मैच, यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच सहित कई मैचों की घोषणा हो चुकी है। वहीं, इस पीपीवी से पहले रॉ (Raw) और स्मैकडाउन (SmackDown) के आखिरी एपिसोड में कुछ और मैचों की घोषणा की जा सकती है।
ये भी पढ़ें: 3 NXT सुपरस्टार्स जिनके WWE मेन रोस्टर में आने के बाद उन्हें हराना काफी मुश्किल होगा
इस वक्त WWE में कई स्टोरीलाइंस जारी है जिनके बिल्ड-अप के दौरान कई बाहरी सुपरस्टार्स का भी दखल देखने को मिलता रहा है। ऐसा लग रहा है कि ये दखल WrestleMania Backlash पीपीवी में भी जारी रह सकते हैं। इस आर्टिकल में हम WrestleMania Backlash में होने जा रहे 3 ऐसे मैचों का जिक्र करने वाले हैं जिनमें दखल की संभावना सबसे ज्यादा है।
3- WrestleMania Backlash में बियांका ब्लेयर vs बेली (WWE SmackDown विमेंस चैंपियनशिप मैच
बियांका ब्लेयर WrestleMania Backlash में बेली के खिलाफ मैच में अपना SmackDown विमेंस चैंपियनशिप डिफेंड करने जा रही हैं। आपको बता दें, पिछले हफ्ते WWE SmackDown में बेली ने दावा किया था कि इस पीपीवी में वह बियांका ब्लेयर को हराकर नई चैंपियन बनेंगी। हालांकि, यह देखना रोचक होगा कि बेली अपने दावे पर कितना खरा उतरती है।
ये भी पढ़ें: 3 कारण क्यों WWE SmackDown में सैथ रॉलिंस को रोमन रेंस की टीम ज्वाइन कर लेना चाहिए
इसी के साथ ऐसा लग रहा है कि इस मैच के दौरान साशा बैंक्स का दखल देखने को मिल सकता है और आपको बता दें, WrestleMania 37 में साशा को बियांका ब्लेयर के खिलाफ अपना SmackDown विमेंस टाइटल गंवाना पड़ा था। वह जरूर टाइटल वापस हासिल करने की फिराक मे होंगी इसलिए WrestleMania Backlash में होने जा रहे SmackDown विमेंस चैंपियनशिप मैच के दौरान वह दखल दे सकती हैं। हालांकि, यह देखना रोचक होगा कि इस मैच में साशा के दखल का फायदा बियांका और बेली में से किसे मिलता है।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।
2- WrestleMania Backlash में बॉबी लैश्ले vs ड्रू मैकइंटायर vs ब्रॉन स्ट्रोमैन (WWE चैंपियनशिप मैच)
शुरूआत में WrestleMania Backlash के लिए बॉबी लैश्ले और ड्रू मैकइंटायर के बीच WWE चैंपियनशिप मैच की घोषणा की गई थी। हालांकि, बाद में Raw के एक एपिसोड के दौरान ड्रू मैकइंटायर को हराने की वजह ले ब्रॉन स्ट्रोमैन को भी इस मैच में शामिल करके इसे ट्रिपल थ्रेट मैच बना दिया गया। गौर करने वाली बात यह है कि मैकइंटायर के खिलाफ स्ट्रोमैन को मैच जीतने में टी-बार & मेस ने मदद की थी।
हालांकि, इस चीज की गारंटी नहीं है लेकिन ऐसा लग रहा है कि ब्रॉन स्ट्रोमैन, टी-बार & मेस को कंट्रोल कर रहे हैं। अगर ऐसा है तो WrestleMania Backlash में होने जा रहे WWE चैंपियनशिप मैच को जीतने के लिए वह टी-बार & मेस की मदद ले सकते हैं। यही कारण है कि इस मैच में टी-बार & मेस के दखल की संभावना सबसे ज्यादा है। हालांकि, यह देखना रोचक होगा कि टी-बार & मेस के मैच में दखल का मैच के रिज़ल्ट पर कितना असर पड़ता है।
1- WrestleMania Backlash में रोमन रेंस vs सिजेरो (WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच)
सिजेरो को उनके WWE करियर में पहली बार इतना बड़ा मौका मिला है और WrestleMania Backlash में उन्हें रोमन रेंस के खिलाफ यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में कम्पीट करने का मौका मिलने वाला है। इस मैच के बिल्ड-अप के दौरान सिजेरो ने अपने ताकत का भरपूर प्रदर्शन किया और पिछले हफ्ते WWE SmackDown के मेन इवेंट में वह अकेले ही रोमन रेंस और द उसोज पर भारी पड़े थे।
यही नहीं, इसी शो के दौरान सिजेरो, सैथ रॉलिंस को हराने में कामयाब रहे थे। इन चीजों को देखकर तो यही लगता है कि इस वक्त सिजेरो के पास बढ़त मौजूद है। हालांकि, इतना सब होने के बावजूद भी सिजेरो का मैच के दौरान रोमन रेंस का सामना करना आसान नहीं होगा। यही नहीं, मैच के दौरान द उसोज दखल देकर सिजेरो का काम मुश्किल कर सकते हैं। वहीं, संभावना यह भी है कि सैथ रॉलिंस भी अपने दुश्मन सिजेरो को हराने के लिए इस मैच में दखल दे सकते हैं।