3 NXT सुपरस्टार्स जिनके WWE मेन रोस्टर में आने के बाद उन्हें हराना काफी मुश्किल होगा 

NXT चैंपियन कैरियन क्रॉस
NXT चैंपियन कैरियन क्रॉस

WWE ने पिछले कुछ समय में NXT को अपने तीसरे ब्रांड का दर्जा दिया है और आपको बता दें, NXT ब्रांड को लाइमलाइट में लाने की शुरूआत Survivor Series 2019 पीपीवी में हुई थी। आपको बता दें, इस पीपीवी के बिल्ड-अप के दौरान NXT, Raw और SmackDown पर अपना दबदबा बनाने में कामयाब रही थी। यही नहीं, NXT Survivor Series 2019 में Raw और SmackDown को हराने में कामयाब भी रही थी।

ये भी पढ़ें: 3 कारण क्यों WWE SmackDown में सैथ रॉलिंस को रोमन रेंस की टीम ज्वाइन कर लेना चाहिए

NXT रोस्टर में टैलेंटेड रेसलर्स की भरमार है और आपको बता दें, इनमें से कुछ रेसलर हर साल मेन रोस्टर में दस्तक देते रहते हैं। यही नहीं, NXT में इस वक्त कुछ ऐसे सुपरस्टार्स भी हैं जिनके मेन रोस्टर में आने के बाद उन्हें रोक पाना काफी मुश्किल होगा। इस आर्टिकल में हम ऐसे 3 सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिन्हें मेन रोस्टर में आने के बाद हराना काफी मुश्किल होगा।

3- पूर्व WWE NXT चैंपियन एडम कोल

एडम कोल
एडम कोल

पूर्व NXT चैंपियन एडम कोल की इन-रिंग स्किल्स काफी कमाल की है और इसके साथ ही वह काफी चतुर सुपरस्टार भी हैं। यही नहीं, डेब्यू के बाद से ही ब्लैक & गोल्ड ब्रांड में उनका काफी दबदबा देखने को मिला है और उन्होंने करीब 403 दिनों तक NXT चैंपियनशिप अपने पास रखी थी। हालांकि, एडम कोल का अभी मेन रोस्टर डेब्यू नहीं हुआ है लेकिन वह Survivor Series 2019 के बिल्ड-अप के दौरान Raw और SmackDown में मैच लड़ते हुए दिखाई दिए थे।

ये भी पढ़ें: 5 बड़े मैच जो WWE SummerSlam 2021 के मेन इवेंट में देखने को मिल सकते हैं

Raw में रॉलिंस के खिलाफ हुआ मैच डिसक्वालिफिकेशन में समाप्त हुआ था लेकिन SmackDown में कोल, डेनियल ब्रायन को हराने में कामयाब रहे थे। यह चीज इस बात का संकेत हो सकती है कि मेन रोस्टर में आने के बाद कोल को काफी अच्छी बुकिंग मिलेगी और इस वजह से दूसरे सुपरस्टार्स के लिए उन्हें हरा पाना काफी मुश्किल होगा।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

2- वर्तमान WWE NXT चैंपियन कैरियन क्रॉस

कैरियन क्रॉस
कैरियन क्रॉस

कैरियन क्रॉस वर्तमान WWE NXT चैंपियन हैं और उन्होंने यह चैंपियनशिप Takeover: Stand & Deliever नाईट 2 में फिन बैलर को हराकर जीता था। आपको बता दें, NXT चैंपियन के रूप में क्रॉस का यह दूसरा रन है और पहली बार जब वह चैंपियन बने थे तो चोटिल होने की वजह से उन्हें 4 दिन के अंदर ही अपना टाइटल छोड़ने के लिए मजूबर होना पड़ा था। हालांकि, इस दूसरे चैंपियनशिप रन में क्रॉस लंबे समय तक चैंपियन बने रह सकते हैं।

वैसे भी कैरियन क्रॉस इस वक्त WWE NXT में अनडिफिटेड हैं और उनकी यह स्ट्रीक लंबे समय तक जारी रह सकती है। अगर क्रॉस NXT में शानदार करियर के बाद मेन रोस्टर में कदम रखते हैं तो मेन रोस्टर में भी दूसरे सुपरस्टार्स द्वारा उन्हें हरा पाना इतना आसान नहीं होगा। संभव यह भी है कि मेन रोस्टर में कैरियन क्रॉस के डेब्यू के महीनों या साल भर बाद भी कोई सुपरस्टार उन्हें हराने में कामयाब न हो पाए। यही नहीं, मेन रोस्टर में क्रॉस को पहली हार शायद किसी बहुत बड़े सुपरस्टार के खिलाफ मैच में ही मिलेगी।

1- WWE NXT UK चैंपियन वॉल्टर

NXT यूके चैंपियन वॉल्टर
NXT यूके चैंपियन वॉल्टर

वॉल्टर ने WWE NXT UK में अपना पहला मैच जनवरी 2019 में लड़ा था और तभी से कंपनी में उनके डोमिनेंट कम की शुरूआत हो गई थी। इसके बाद अप्रैल 2019 में वह पीट डन को हराकर नए NXT UK चैंपियन बने थे और तभी से सिंगल कम्पटीशन में वह अनडिफिटेड हैं। आपको बता दें, उनके करियर में वॉल्टर को केवल एक टैग टीम मैच में हार का सामना करना पड़ा है। आपको बता दें, कुछ लोग वॉल्टर की तुलना ब्रॉक लैसनर से करते हैं।

यही कारण है कि मेन रोस्टर में डेब्यू के बाद वॉल्टर को ब्रॉक लैसनर जैसे ही डोमिनेंट सुपरस्टार के रूप में बुक किया जा सकता है। अगर ऐसा होता है तो वॉल्टर मेन रोस्टर में भी अपना अनडिफिटेड स्ट्रीक जारी रख सकते हैं। अगर WWE वॉल्टर की अनडिफिटेड स्ट्रीक तोड़ने का भी फैसला करती है तो कंपनी इस स्ट्रीक को तोड़ने के लिए किसी बड़े सुपरस्टार को मौका दे सकती है और यह मैच किसी बड़े पीपीवी में कराया जा सकता है।

Quick Links