इस वक्त WWE के चार सबसे बड़े पीपीवी में से एक समरस्लैम (SummerSlam) 2021 को लेकर अफवाहों का बाजार काफी गर्म है। पिछले महीने WrestleMania 37 के दौरान WWE एरीना में करीब एक साल बाद लाइव ऑडियंस की वापसी देखने को मिली थी। हालांकि, इस शो के बाद WWE एक बार फिर थंडरडोम में लौट चुकी है लेकिन अफवाहों की माने तो SummerSlam 2021 में एक बार फिर फैंस की वापसी होते हुए देखने को मिल सकती है।ये भी पढ़ें: WWE Rumor Roundup: रोमन रेंस का सबसे बड़ा दुश्मन उनके खिलाफ मैच नहीं लड़ना चाहता, जॉन सीना को मैच के लिए ललकारा गयायही नहीं, खबर यह भी है कि इस साल SummerSlam का आयोजन समय से पहले कराया जा सकता है। अब जबकि, SummerSlam WWE के सबसे बड़े पीपीवी में से एक है, कंपनी ने अभी से ही इस पीपीवी के लिए तैयारियां करनी शुरू कर दी है। इस आर्टिकल में हम 5 ऐसे मैचों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस साल SummerSlam को मेन इवेंट कर सकते हैं।5- SummerSlam 2021 में रोमन रेंस vs सैथ रॉलिंस (WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच)The history. #SmackDown @WWERomanReigns @HeymanHustle @WWERollins pic.twitter.com/pHXB6AMr87— WWE (@WWE) May 8, 2021रोमन रेंस ने पिछले साल SummerSlam में नए कैरेक्टर में वापसी की थी और ऐसा लग रहा है कि इस साल वह इस पीपीवी में WWE यूनिवर्सल चैंपियन के रूप में एंट्री करने वाले हैं। इस वक्त रोमन रेंस के लिए कई ड्रीम फ्यूड हैं और इन्हीं ड्रीम फ्यूड्स में से उनका एक फ्यूड सैथ रॉलिंस के खिलाफ भी देखने को मिल सकता है। पिछली बार हील सैथ रॉलिंस और फेस रोमन रेंस का फ्यूड देखने को मिला था, हालांकि, इस बार चीजें उलट होंगी।ये भी पढ़ें: WWE SmackDown में जिमी & जे उसो के साथ आने के बाद 5 चीजें जो देखने को मिल सकती हैहाल ही के समय में रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस का कई बार आमना-सामना देखने को मिला है। हालांकि, सैथ इस वक्त हील हैं लेकिन उन्हें अभी फेस टर्न कराने और यूनिवर्सल चैंपियनशिप पिक्चर में एंट्री कराने के लिए काफी समय है। देखा जाए तो सैथ का मसीहा कैरेक्टर फैंस को कुछ खास पसंद नहीं आ रहा है और उन्हें फेस टर्न कराना ही अच्छा रहेगा।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।