WWE Rumor Roundup के एक नए संस्करण में आपका स्वागत है और इस वक्त कई बड़े WWE सुपरस्टार्स से जुड़ी खबरें सामने आ रही है। इसके अलावा एक टॉप AEW सुपरस्टार ने माना है कि जब उनका AEW के साथ कॉन्ट्रैक्ट समाप्त हो जाएगा तो वह बड़े ऑफर पर गौर कर सकते हैं। वहीं, 8 बार के WWE चैंपियन शायद वापसी के बाद रोमन रेंस (Roman Reigns) के खिलाफ मैच नहीं लड़ना चाहते हैं।ये भी पढ़ें: 7 रेसलर्स जो WWE किंग ऑफ द रिंग टूर्नामेंट जीतने के बाद बड़े स्टार बनने में कामयाब हुएइसके अलावा कंपनी में मौजूद एक सुपरस्टार ने जॉन सीना को मैच लड़ने के लिए ललकारा है। आपको बता दें, पिछले कई महीनों से यह सुपरस्टार जॉन सीना के खिलाफ मैच लड़ने की मांग कर रहा है। इसके अलावा डेनियल ब्रायन के कॉन्ट्रैक्ट को लेकर भी कुछ महत्वपूर्ण अपडेट्स सामने आए हैं। आइए ज्यादा देर न करते हुए पिछले कुछ समय में सामने आए WWE से जुड़े खबरों और अफवाहों पर एक नजर डालते हैं।5- क्या WWE MJF को कंपनी में लाने में सफल रहेगी?25 वर्षीय MJF इस वक्त AEW के सबसे बेहतरीन हील सुपरस्टार्स में से एक हैं और आने वाले कुछ समय तक वह इसी कंपनी का हिस्सा रहने वाले हैं। हालांकि, जब उनका कॉन्ट्रैक्ट समाप्त होगा तो यह बात तो पक्की है कि उन्हें कई कंपनियों से ऑफर आने वाले हैं। MJF ने भी यह बात मान ली है कि वह अपना कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने के बाद ऑफर्स पर जरूर गौर करेंगे।ये भी पढ़ें: बेबीफेस सुपरस्टार के रूप में सैथ रॉलिंस के WWE करियर के 5 यादगार पलआपको बता दें, MJF ने हाल ही में Steel Chair Magazine पर मौजूद थे और इस दौरान उन्होंने अपने भविष्य के बारे में बात की। इसी के साथ उन्होंने यह भी खुलासा किया कि कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने के बाद वह क्या करने वाले हैं। हालांकि, MJF कंपनी के प्रति वफादार हैं लेकिन वह अच्छे बिजनेसमैन भी हैं इसलिए कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने के बाद वह जरूर दूसरे कंपनी के ऑफर सुनेंगे। यह देखना रोचक होगा कि कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने के बाद WWE MJF के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन कर पाती है या नहीं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।