पिछले हफ्ते स्मैकडाउन (SmackDown) में WWE सुपरस्टार सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) को द उसोज (The Usos) की वजह से सिजेरो (Cesaro) के खिलाफ मैच में हार का सामना करना पड़ा था। इस मैच में हार से गुस्साए रॉलिंस ने बैकस्टेज जाकर रोमन रेंस (Roman Reigns) का सामना किया और उन्हें द उसोज को संभालने को कहा। इस दौरान रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस के बीच पुरानी केमिस्ट्री देखने को मिली थी।
ये भी पढ़ें: 5 बड़े मैच जो WWE SummerSlam 2021 के मेन इवेंट में देखने को मिल सकते हैं
यह इस बात की संकेत हो सकता है कि जल्द ही ये दोनों सुपरस्टार्स एक साथ आ सकते हैं। जब-जब ये दोनों सुपरस्टार्स WWE में साथ आते हैं तो शोज काफी रोमांचक हो जाता हैं। हालांकि, यह देखना रोचक होगा इस बार ये दोनों सुपरस्टार्स साथ आने का फैसला करते हैं या नहीं। इस आर्टिकल में हम ऐसे 3 कारणों का जिक्र करने वाले हैं कि क्यों WWE SmackDown में सैथ रॉलिंस को रोमन रेंस की टीम ज्वाइन कर लेना चाहिए।
3- इस वक्त WWE SmackDown में रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस के दुश्मन एक ही हैं
पिछले हफ्ते WWE SmackDown में सिजेरो ने सैथ रॉलिंस को हराकर रोमन रेंस के खिलाफ यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में जगह बनाई थी। हालांकि, ऐसा लग रहा है कि सैथ रॉलिंस अभी सिजेरो से बिल्कुल भी दुश्मनी खत्म करने के मूड में दिखाई नहीं दे रहे हैं। वहीं, सिजेरो ने यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस के रूप में अपना नया दुश्मन बना लिया है।
ये भी पढ़ें: WWE Rumor Roundup: रोमन रेंस का सबसे बड़ा दुश्मन उनके खिलाफ मैच नहीं लड़ना चाहता, जॉन सीना को मैच के लिए ललकारा गया
अब जबकि, इस वक्त SmackDown में रोमन & सैथ के दुश्मन एक ही हैं इसलिए सैथ को ट्राइबल चीफ की टीम ज्वाइन कर लेना चाहिए। अगर रॉलिंस, रोमन के साथ आते हैं तो WrestleMania Backlash में वह सिजेरो के खिलाफ मैच में रोमन रेंस को उनका यूनिवर्सल टाइटल सफलतापूर्वक डिफेंड करने में मदद कर सकते हैं।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।
2- द उसोज को WWE SmackDown में टैग टीम डिवीजन में वापसी करने का मौका मिल जाएगा
पिछले हफ्ते WWE SmackDown में जिमी उसो की वापसी के साथ द उसोज का रीयूनियन हो चुका है। हालांकि, यह देखना रोचक होगा कि WWE आने वाले समय में द उसोज को किस तरह इस्तेमाल करने वाली है। अगर WWE द उसोज का इस्तेमाल केवल रोमन रेंस के यूनिवर्सल टाइटल बचाए रखने के लिए करती है तो दुनिया की सबसे बेहतरीन टैग टीम्स में से एक द उसोज के लिए यह सही बुकिंग नहीं होगी।
इसके बजाए अगर सैथ रॉलिंस, रोमन रेंस की टीम ज्वाइन करते हैं तो द उसोज को रोमन के फैक्शन का हिस्सा रहते हुए टैग टीम डिवीजन में वापसी करने का मौका मिल जाएगा। रॉलिंस अगर रोमन के साथ आते हैं तो वह अकेले ही रोमन को ब्लू ब्रांड में उनका दबदबा बनाए रखने में मदद कर सकते हैं। वहीं, द उसोज के टैग टीम डिवीजन में वापसी से इस डिवीजन को फायदा होने वाला है और उनकी एंट्री से टैग टीम डिवीजन में रोमांच भी काफी बढ़ जाएगा।
1- फैंस को WWE में द शील्ड का मिनी रीयूनियन देखने को मिलेगा
पिछले साल WWE SummerSlam के जरिए रोमन रेंस ने एक नए अंदाज में वापसी की थी और खास बात यह थी कि उन्होंने द शील्ड का वेस्ट नहीं पहन रखा था। वापसी के बाद से ही रोमन ने शील्ड वेस्ट नहीं पहनी है और इसके जरिए उन्होंने शील्ड की यादों को काफी हद तक पीछे छोड़ दिया था। यही नहीं, कुछ समय पहले ट्राइबल चीफ ने शील्ड थीम सांग की जगह नए थीम सांग का इस्तेमाल करना शुरू करके पूरी तरह शील्ड को भुला दिया है।
हालांकि, द शील्ड हमेशा से ही फैंस की पसंदीदा टीम रही। यही कारण है कि अगर सैथ रॉलिंस, रोमन रेंस की टीम ज्वाइन करते हैं तो फैंस को शील्ड का मिनी रीयूनियन देखने को मिलेगा। फैंस के लिए रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस को साथ मिलकर काम करते हुए देखना काफी यादगार पल होगा। यही नहीं, इन दोनों सुपरस्टार्स के साथ आने पर WWE में कुछ बेहतरीन स्टोरीलाइन देखने को मिल सकती है।