इस हफ्ते हुई रॉ में द आइकॉनिक्स (बिली के और पेटन रॉयस) ने एलेक्सा ब्लिस और निकी क्रॉस, द कबुकी वॉरियर्स और मैंडी रोज और सोन्या डेविल के खिलाफ फेटल 4-वे एलिमिनेशन मैच लड़ा। आपको बता दें कि इस मैच में बिली और पेटन की टैग-टीम चैंपियनशिप दांव पर थी।दुर्भाग्य की बात तो यह है कि दोनों ऑस्ट्रेलियन सुपरस्टार्स की टीम ही इस मैच से एलिमिनेट होने वाली पहली टीम बनीं। फिर इस मैच को जीतकर एलेक्सा ब्लिस और निकी क्रॉस ने टैग टीम चैंपियनशिप हासिल की। विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप काफी समय से डब्लू डब्लू ई (WWE) यूनिवर्स की नजरों से गायब थी। साशा बैंक्स और बेली WWE की पहली विमेंस टैग टीम चैंपियंस थीं लेकिन जबसे आइकॉनिक्स ने उनसे इस टाइटल को जीता है तभी से इस चैंपियनशिप को ज्यादातर शोज से दूर ही रखा गया है। इन दोनों रेसलर्स ने चैंपियन रहते हुए मुसीबतों से सिर्फ भागने का काम किया लेकिन इस बार ऐसा नहीं हो सका।यह भी पढ़े: स्मैकडाउन लाइव के सुपरस्टार ने दावा किया कि रोमन रेंस पर हुए हमले के पीछे उनका हाथ नहीं है द आइकॉनिक्स इस मैच से एलिमिनेट होने वाली पहली टीम बनीं और इससे यह बात साफ़ हो गई थी कि इस मैच में नए चैंपियंस देखने को मिलेंगे। इसके बाद असुका ने मैंडी रोज को टैप आउट कराकर उन्हें और सोन्या डेविल को मैच से बाहर कर दिया।.@WWE_MandyRose and @SonyaDevilleWWE have been eliminated! It's all down to The Kabuki Warriors and @AlexaBliss_WWE & @NikkiCrossWWE! #Raw #TagTeamTitles pic.twitter.com/uzHUBk2MDC— WWE (@WWE) August 6, 2019इस मैच के आखिर में कबुकी वॉरियर्स का सामना एलेक्सा ब्लिस और निकी क्रॉस की टीम से हुआ। पूर्व रॉ विमेंस चैंपियन ने ट्विस्टेड ब्लिस देते हुए इस मैच को जीत लिया और इसी के साथ WWE को नई विमेंस टैग टीम चैंपियंस मिली। WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं