रोमन रेंस के लंबे समय से दुश्मन रहे इलायस ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए दावा किया है कि पिछले हफ्ते स्मैकडाउन लाइव में द बिग डॉग पर हुए हमले के पीछे उनका हाथ नहीं था।आपको बता दें कि इस शो के दौरान पूर्व शील्ड मेंबर कायला ब्रैक्सटन को इंटरव्यू देने जा रहे थे कि तभी वहां पर रखा लोहे का पिलर उनपर गिर गया था।शुरुआत में रोमन रेंस पर हुए इस हमले का दोषी बडी मर्फी को माना जा रहा था जो कि रेंस के जाने के बाद बैकस्टेज दिखाई दिए थे। हालांकि, डब्लू डब्लू ई (WWE) ने अपनी वेबसाइट पर यह खुलासा किया कि यह घटना एक फोर्कलिफ्ट ड्राइवर की गलती से हुई है।इस खुलासे के बाद फैंस को लगा कि इसके पीछे डेनियल ब्रायन का हाथ हो सकता है जो कि पहले भी WWE में फोर्कलिफ्ट का इस्तेमाल कर चुके हैं। ब्रायन के अलावा रेंस के दुश्मन रह चुके शेन मैकमैहन, ड्रू मैकइंटायर, इलायस और समोआ जो पर भी इस हमले के आरोप लगे थे।इलायस आखिरी बार स्मैकविल इवेंट में लड़ते हुए नजर आए थे जहां केविन ओवेंस के खिलाफ मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।यह भी पढ़े: मौजूदा चैंपियन ने The OC के साथ जुड़ने के संकेत दिए उन्होंने ट्विटर पर पोस्ट किए एक वीडियो में कहा-"स्मैकविल में केविन ओवेंस के खिलाफ हुए मैच के बाद मेरे मुंह से खून आ रहा था, इसलिए मैं स्मैकडाउन लाइव में मौजूद नहीं था। मैं घर में पेंटिंग कर रहा था और WWE का भविष्य, स्मैकडाउन लाइव की सबसे बड़ी उपलब्धि और इस दुनिया का सबसे शानदार म्यूजिक स्टार होने के नाते मेरे पास रोमन रेंस से उलझने के बजाए और भी अच्छी चीज़ें करने को है।Whoever uses this baseball bat will hit a home run. I was NOT at #SDLIVE last Tuesday @WWERomanReigns @wwe #WalkWithElias @Orioles pic.twitter.com/FSsFky6n99— Elias (@IAmEliasWWE) August 3, 201934 साल के रोमन पर हमला करना वाले रेसलर की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। अब फैंस को उम्मीद है कि आने वाले रॉ और स्मैकडाउन एपिसोड के दौरान उनके समरस्लैम प्रतिद्वंदी का खुलासा हो जाएगा।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं