Alexa Bliss: WWE के प्रीमियम लाइव इवेंट क्राउन ज्वेल (Crown Jewel 2022) में फैंस को कई यादगार मैच देखने को मिले हैं। इस इवेंट में WWE विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप के लिए एलेक्सा ब्लिस (Alexa Bliss) और ओस्का (Asuka) का सामना डैमेज कंट्रोल (Damage CTRL) से हुआ था। हालांकि, उन्हें इस टाइटल मैच में हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में हार के बाद एलेक्सा ब्लिस ने ट्विटर पर प्रतिक्रिया दी है। WWE की दिग्गज विमेंस स्टार एलेक्सा ब्लिस ने कहा कि उन्हें हार की उम्मीद नहीं थी। हालांकि, उन्होंने इस दौरान अपने फ्यूचर को लेकर कोई कमेंट नहीं किया है, लेकिन इस मैच में हार के बाद उन्हें जरूर निराशा का सामना करना पड़ा है।पूर्व WWE विमेंस टैग टीम चैंपियन एलेक्सा ब्लिस ने प्रतिक्रिया दी Crown Jewel इवेंट में एलेक्सा ब्लिस-ओस्का और डैमेज कंट्रोल के बीच एक दमदार मैच हुआ था। इस चैंपियनशिप मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा,"हम मैच में इस रिजल्ट (हार) की उम्मीद नहीं कर रहे थे। हालांकि, सऊदी अरब में मैच लड़ना और अपना टाइटल डिफेंड करना हमारे लिए सम्मान की बात है।"Lexi (Kaufman) Cabrera@AlexaBliss_WWEWasn’t the outcome we had hoped for- but was an honor to defend these titles & have this match in Saudi Arabia 🖤 @WWEAsuka9227786Wasn’t the outcome we had hoped for- but was an honor to defend these titles & have this match in Saudi Arabia 🖤 @WWEAsuka https://t.co/KlZCUNm2PDइस मैच के बाद उन्होंने अभी तक अपने फ्यूचर के बारे में कोई बात नहीं कही है लेकिन बैकस्टेज प्रोमो के दौरान एक बार स्क्रीन पर ब्रे वायट का साइन आया था। इसके अलावा मैच के दौरान भी माइकल कोल ने कई बार उनके और ब्रे वायट को लेकर बात की थी। इस दौरान उन्होंने बताया था कि ब्लिस पहले ब्रे वायट के साथ जुड़ी हुई थीं। फैंस अभी तक उनके और ब्रे वायट के बीच की स्टोरीलाइन को भूल नहीं पाए हैं। एलेक्सा ब्लिस इस स्टोरीलाइन में एक हील कैरेक्टर के रूप में नज़र आ रही थीं। ऐसे में अब यह देखना दिलचस्प रहेगा कि WWE किस तरह से फ्यूचर में एलेक्सा ब्लिस को बुक करता है। फिलहाल फैंस को उम्मीद है कि वो अभी भी टैग टीम डिवीजन में ही नज़र आएंगी और उनके और डैमेज कंट्रोल के बीच स्टोरीलाइन अभी खत्म नहीं होगी।Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_Are we about to see Alexa Bliss embrace her dark side again? #WWE #WWECrownJewel #AlexaBliss #BrayWyatt346Are we about to see Alexa Bliss embrace her dark side again? 👀#WWE #WWECrownJewel #AlexaBliss #BrayWyatt https://t.co/jW6gwjz6qrWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।