#5 शॉन स्पीयर्स (टाय डिलिंजर)
टाय डिलिंजर अब AEW में शॉन स्पीयर्स है,इन्होंने WWE के सबसे बड़े उभरते ब्रांड NXT में काम किया था। NXT में इनका करियर बहुत ही अच्छा रहा था और इस बात की पक्की गारंटी थी कि वह आने वाले समय में मेन रोस्टर के सबसे बड़े सुपरस्टार में से एक होंगे।
जब इन्होंने मेन रोस्टर में डेब्यू किया तो WWE के पास इनके के लिए कोई बेहतरीन प्लान और अच्छी स्टोरीलाइन नहीं थी और इन्होंने अपना अधिकांश समय मेन रोस्टर में बिना कुछ किये बिताया। इसके बाद टाय डिलिंजर को एहसास हुआ कि कंपनी उनके वास्तविक काबिलियत का सही से उपयोग नहीं कर रही तो उन्होंने इस साल की शुरुआत में खुद को रिलीज करने की मांग कर दी और इसे कंपनी ने मान लिया।
यह भी पढ़े:WWE न्यूज: कमेंट्री के लिए आलोचना झेल रही रैने यंग ने फैंस को दिया करारा जवाब
कंपनी से रिलीज होने के कुछ महीनें बाद उन्होंने AEW के पहले पीपीवी डबल या नथिंग में अपना चौंकाने वाला डेब्यू किया। यहाँ इन्होंने कैसिनो रॉयल बैटल में हिस्सा लिया लेकिन यह मैच वह जीत नहीं पाए। इसके बाद उन्होंने यह कन्फर्म कर दिया कि वह आने वाले समय में AEW में नियमित रूप से दिखेंगे।