WWE में हर साल ढेरों टाइटल चेंज होते हैं और नए चैंपियंस देखने को मिलते हैं। 2020 का साल WWE के लिए अच्छा रहा है और कंपनी ने काफी अच्छे पीपीवी दिए हैं। साथ ही इस साल कई सारे टाइटल चेंज हुए हैं और नए चैंपियंस भी देखने को मिले हैं।
WWE में इस समय मुख्य रूप से 9 बड़ी चैंपियनशिप मौजूद है। इस समय Raw ब्रांड पर WWE चैंपियनशिप, Raw विमेंस चैंपियनशिप, यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप, Raw टैग टीम चैंपियनशिप और विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप मौजूद है।
इसके साथ ही SmackDown ब्रांड पर यूनिवर्सल चैंपियनशिप, SmackDown विमेंस चैंपियनशिप, इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप और SmackDown टैग टीम चैंपियनशिप मौजूद है। WWE में 28 नए चैंपियंस देखने को मिले हैं। इसलिए हम बात करने वाले हैं 2020 में WWE में नए चैंपियन बनने वाले सुपरस्टार्स की लिस्ट के बारे में।
- WWE SmackDown टैग टीम चैंपियनशिप
साल की शुरुआत में न्यू डे के पास टैग टीम टाइटल्स थे। फरवरी 2020 के अंत में द मिज़ और जॉन मॉरिसन ने सुपर शोडाउन में न्यू डे को हराया और चैंपियंस बने।
कुछ समय बाद अप्रैल 17 को SmackDown के एपिसोड में न्यू डे ने फिर चैंपियनशिप पर कब्जा कर लिया। 3 महीने बाद जुलाई में एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी के दौरान सिजेरो और शिंस्के नाकामुरा ने टाइटल्स पर कब्जा किया। WWE ड्राफ्ट के दौरान SmackDown के एपिसोड में न्यू डे नए चैंपियंस बन गए थे लेकिन वो Raw में ड्राफ्ट हो गए थे। ऐसे में उन्हें स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स से टाइटल बदलने पड़े थे। वो अभी चैंपियंस है। साथ ही 2020 का अंत वो चैंपियंस के रूप में ही करेंगे।
- WWE Raw टैग टीम चैंपियनशिप
साल की शुरुआत में वाइकिंग रेडर्स चैंपियन थे लेकिन 20 जनवरी को Raw के एपिसोड में सैथ रॉलिंस और मर्फी ने चैंपियनशिप पर कब्जा किया।
मार्च 2020 में Raw के एपिसोड के दौरान स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स ने एक शानदार मुकाबले में सैथ रॉलिंस और मर्फी को हराकर टाइटल्स जीते। स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स के पास WWE ड्राफ्ट तक टाइटल्स थे। ड्राफ्ट के दौरान उन्हें SmackDown में भेज दिया गया और उन्होंने न्यू डे को Raw टैग टीम चैंपियनशिप देकर SmackDown टैग टीम चैंपियनशिप पर कब्जा कर लिया। न्यू डे चैंपियंस थे लेकिन TLC में हर्ट बिजनेस के टाइटल्स जीत लिये।