Braun Strowman: पूर्व WWE Raw टैग टीम चैंपियंस अल्फा अकादमी (ओटिस (Otis) और चैड गेबल (Chad Gable)) ने ब्रॉन स्ट्रोमैन को चेतावनी दे दी है। ब्रॉन स्ट्रोमैन (Braun Strowman) ने जब से वापसी की है तब से अल्फा अकादमी को अपना निशाना बनाया है। इस हफ्ते भी ब्लू ब्रांड के एपिसोड में अल्फा अकादमी के ऊपर अटैक हुआ। खासतौर पर ओटिस के ऊपर अभी तक ब्रॉन स्ट्रोमैन ने अटैक किया है। WWE सुपरस्टार ब्रॉन स्ट्रोमैन को मिली चेतावनीWWE Digital Exclusive को SmackDown का एपिसोड खत्म होने के बाद अल्फा अकादमी ने अपना इंटरव्यू दिया। चैड गेबल ने यहां पर बड़ा बयान देते हुए कहा, पिछले कुछ हफ्तों से ब्रॉन स्ट्रोमैन हमारे पीछे से आकर अटैक कर रहे हैं। आपको क्या लगता है कि वो हर बार ऐसा कर पाएंगे। अब हर हफ्ते ऐसा नहीं होगा। अब एक हफ्ता ब्रॉन स्ट्रोमैन के लिए काफी है। हम भी अब प्लान के साथ आएंगे और आपको पता है कि फिर उनके साथ क्या होगा।ओटिस ने भी कहा, ब्रॉन क्या आजतक तुम मेरे जैसे किसी स्टार के साथ रिंग में आए हो? नहीं आए हो। अगली बार हम दोनों की मुलाकात रिंग में होगी। फिर देखना मैं क्या हाल तुम्हारा करूंगा। रिंग में बवाल मचेगा।WWE@WWE.@WWEGable expresses his pride for @otiswwe in their successful strategy to take out #BraunStrowman. #SmackDown64295.@WWEGable expresses his pride for @otiswwe in their successful strategy to take out #BraunStrowman. #SmackDown https://t.co/Qimv10Ht5fब्रॉन स्ट्रोमैन ने कुछ हफ्ते पहले रेड ब्रांड के एपिसोड में वापसी की थी और उस समय भी अल्फा अकादमी को निशाना बनाया था। अब ऐसा लग रहा है कि आगे जाकर 2-ऑन-1 मुकाबला WWE रिंग में देखने को मिल सकता है। ब्रॉन स्ट्रोमैन अकेल ही चैड गेबल और ओटिस का मुकाबला कर सकते हैं। इस मैच में बहुत मजा आएगा। खासतौर पर ओटिस और स्ट्रोमैन जब आमने-सामने होंगे तो रिंग में बहुत बवाल मचेगा। अब अगले हफ्ते रेड ब्रांड के एपिसोड में ये स्टोरीलाइन आगे बढ़ते हुए नजर आएगी। ओटिस और गेबल ने कह दिया है कि वो अब प्लान के साथ उतरेंगे। इस लिहाज से देखा जाए तो अगले हफ्ते ब्रॉन स्ट्रोमैन को मार भी पड़ सकती है। ब्रॉन स्ट्रोमैन को इन दोनों सुपरस्टार्स से सतर्क रहना पड़ेगा। WrestlingWorldCC@WrestlingWCCBraun Strowman was emotional after his WWE return8424572Braun Strowman was emotional after his WWE return https://t.co/IEXYsMGyuLWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।