डब्लू डब्लू ई (WWE) सुपरस्टार एंड्राडे ने अपने ऑफिशियल ट्विटर पर बड़ा एलान किया है। यूएस चैंपियन ने इस बात के संकेत दिए है कि शार्लेट फ्लेयर ने उनका प्रपोजल स्वीकार कर लिया है। इसके कुछ ही देर बाद शार्लेट फ्लेयर ने एक तस्वीर अपलोड कर एंड्राडे के ट्वीट को कंफर्म किया। ये भी पढ़ें:-5 मौके जब सुपरस्टार्स पांच मिनट से ज्यादा WWE चैंपियनशिप अपने पास नहीं रख पाएShe said siiiiiiiiiiiiii!!!— “EL IDOLO” ANDRADE (@AndradeCienWWE) January 1, 2020Si. @AndradeCienWWE pic.twitter.com/oM2UrlSqvc— Charlotte Flair (@MsCharlotteWWE) January 1, 2020अप्रैल 2018 में एंड्राडे मेन रोस्टर में आए। NXT में वो तीन साल रहे। वो बहुत टाइम से शार्लेट फ्लेयर को डेट कर रहे थे। दोनों ने सोशल मीडियो पर कई तस्वीरें अपलोड की। अब दोनों का रिलेशनशिप सभी के सामने आ गया है। दोनों एक ही ब्रांड में है। और दोनों एक दूसरे की लगातार तस्वीरें अपलोड कर रहे हैं। एंड्राडे ने हाल ही में ये भी बताया कि ट्रेनिंग के दौरान शार्लेट फ्लेयर ने उनकी काफी मदद की थी। हाल ही में लाइव इवेंट में रे मिस्टीरियो को हराकर एंड्राडे नए यूएस चैंपियन बने हैं। फैंस काफी चौंक गए थे। इन दोनों का रिलेशन इस समय चरम पर हैं। दोनों एक ही ब्रांड में भी है। आने वाले समय में ये दोनों रिंग में एक-दूसरे के साथ नजर भी आ सकते हैं। क्योंकि WWE हमेशा इस तरह की फ्यूड तैयार करता है। पिछले साल बैकी लिंच और सैथ रॉलिंस के रिलेशनशिप को WWE ने भी रिंग में दिखाया था।