डब्लू डब्लू ई (WWE) में चैंपियनशिप जीतना हर एक रेसलर का सपना होता है। इसके लिए उसे कई सालों तक मेहनत करनी होती है। बड़े परिश्रम के बाद कंपनी द्वारा उसे चैंपियनशिप देने का निर्णय लिया जाता है। इस दौरान WWE कुछ सुपरस्टार्स को चैंपियन बनाने के बाद उनके पास लंबे समय के लिए टाइटल रहने देता है।
ब्रूनो सैमरटीनो, हल्क होगन, ब्रॉक लैसनर, सीएम पंक और एजे स्टाइल्स के पास सबसे ज्यादा समय तक टाइटल रखने का रिकॉर्ड है। इसके अलावा कुछ ऐसे मौके भी आए हैं जब रेसलर्स 1 दिन से ज्यादा टाइटल को अपने पास नहीं रख पाए। इसके कई सारे कारण हो सकते हैं। इसलिए हम बात करने वाले हैं 5 सुपरस्टार्स के बारे में जो WWE चैंपियनशिप को लगभग 5 मिनट से ज्यादा अपने पास नहीं रख पाए।
#5 डेनियल ब्रायन- 5 मिनट
डेनियल ब्रायन 2013 में फैन फेवरेट थे। इस वजह से WWE ने उन्हें समरस्लैम पीपीवी के मेन इवेंट में WWE चैंपियनशिप के लिए जॉन सीना के खिलाफ मैच दे दिया। यह मैच हर एक फैन को हमेशा याद रहेगा क्योंकि यहां कुछ बड़ी चीज़ें देखने को मिली।
डेनियल ब्रायन ने एक क्लासिक मैच में जॉन सीना को हराया और WWE टाइटल जीत गए। ट्रिपल एच उस समय गेस्ट रेफरी थे। उन्होंने डेनियल ब्रायन की टाइटल जीत पर खुशी जताई लेकिन इतनी ही देर में रैंडी ऑर्टन अपने मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट के साथ आ गए।
एच ने पीछे से डेनियल पर अटैक किया और बाद में ऑर्टन ने रिंग में आकर MITB कैश इन किया और टाइटल पर कब्जा कर लिया। हर एक फैन के लिए यह इवेंट यादगार था क्योंकि इस प्रकार का अंत किसी ने नहीं सोचा था।
ये भी पढ़ें:- 5 WWE सुपरस्टार्स जो 2020 का मेंस रॉयल रंबल मैच जीत सकते हैं
#4 जॉन सीना: 3 मिनट 30 सेकेंड
एलिमिनेशन चैम्बर पीपीवी में जॉन सीना ने चैंपियन शेमस, ट्रिपल एच, रैंडी ऑर्टन, कोफी किंग्सटन और टेड डीबियासी को हराकर WWE टाइटल पर कब्जा किया था।
मैच के बाद सीना जीत को सेलिब्रेट कर रहे थे लेकिन इतनी ही देर में विंस मैकमैहन ने एरीना में आकर बताया कि जॉन उसी समय बतिस्ता के खिलाफ चैंपियनशिप मैच लड़ने वाले हैं। सीना बहुत जल्दी टाइटल हार गए।
#3 योकोजूना- 3 मिनट
योकोजूना को रेसलमेनिया IX में ब्रेट हार्ट के खिलाफ WWE चैंपियनशिप मैच मिला था जिसे वह जीत गए थे। मैच के बाद ब्रेट बुरी तरह चोटिल हो गए। इस वजह से होगन उन्हें रिंग में आकर चेक करने लगे।
योकोजूना के मैनेजर फुजी ने इस दौरान एक बड़ी गलती की। दरअसल, उन्होंने हल्क होगन को उसी समय नए चैंपियन योकोजूना के खिलाफ मैच लड़ने का चैलेंज दे दिया। हल्क ने चैलेंज को स्वीकारा और पिन करके टाइटल को जीत लिया।
ये भी पढ़ें:- WWE के 25 सबसे पैसे वाले सुपरस्टार्स
#2 सैथ रॉलिंस- 2 मिनट
सैथ रॉलिंस और रोमन रेंस के बीच हुए WWE टाइटल मैच को भूल पाना मुश्किल है। इस मैच के पहले डीन एम्ब्रोज़ ने MITB कॉन्ट्रैक्ट जीता था। मैच में सैथ रॉलिंस की जीत हुई थी।
मैच के तुरंत बाद डीन ने एंट्री की और पीछे से अटैक करने के साथ ही कॉन्ट्रैक्ट को कैश इन करके WWE चैंपियनशिप भी जीत ली। रॉलिंस इस दौरान टाइटल को सिर्फ 2 मिनट तक अपने पास रख पाए।
#1 आंद्रे द जाइंट- 1 मिनट 48 सेकेंड
NBC के मेन इवेंट में WWE चैंपियनशिप के लिए हल्क होगन और आंद्रे द जाइंट के बीच मैच हुआ था। मैच में पिनफॉल के जरिये जाइंट को जीत मिली और इसके बाद वह सिर्फ 1 मिनट और 48 सेकेंड तक टाइटल को अपने पास रख पाए।
मैच के बाद उन्होंने घोषणा करते हुए बताया कि वह टेड डीबियासी को चैंपियनशिप दे रहे हैं क्योंकि मैच के पहले दोनों सुपरस्टार्स के बीच डील हुई थी। यह एक चौंकाने वाली चीज़ थी।
ये भी पढ़ें:- साल 2019 के 12 सबसे यादगार पल जो फैंस को हमेशा याद रहेंगे