Andre Chase And Ridge Holland Becomes New NXT Tag Team Champions: WWE NXT के इस हफ्ते के एपिसोड में फैंस को बड़ा सरप्राइज मिला। बता दें, इस शो के मेन इवेंट में नए चैंपियंस मिले और 126 दिनों बाद फेमस स्टार्स की बादशाहत का अंत हो गया। वहीं, 36 साल के रेसलर ने मैच जीतने के साथ ही इतिहास रच दिया है।
इस हफ्ते NXT के मेन इवेंट में नाथन फ्रेजर और एक्सिऑम ने चेस यू के आंद्रे चेस और रिज हॉलैंड के खिलाफ मैच में अपनी टैग टीम चैंपियनशिप डिफेंड की। यह जबरदस्त मुकाबला साबित हुआ और मैच में एक्शन की कोई कमी नहीं थी। वहीं, मुकाबले के अंतिम पलों में एक्सिऑम ने आंद्रे पर अटैक करके उन्हें एप्रन से गिराया।
जल्द ही, रिज हॉलैंड ने एक्सिऑम को क्लोथ्सलाइन देकर धराशाई कर दिया। इसके बाद रिज ने अपने प्रतिद्वंदी को अपना फिनिशर देकर पिन करते हुए मैच जीत लिया। इस जीत के साथ ही रिज और चेस नए NXT टैग टीम चैंपियंस बन चुके हैं। वहीं, एक्सिऑम और नाथन फ्रेजर के चैंपियंस के रूप में 126 दिन लंबे टाइटल रन का अंत हो चुका है।
बता दें, यह 36 साल के हॉलैंड का WWE में पहला टाइटल है इसलिए उनकी इस जीत को ऐतिहासिक कहना गलत नहीं होगा। अब यह देखना रोचक होगा कि चेस यू कितने समय तक NXT टैग टीम चैंपियनशिप को होल्ड कर पाते हैं।
रिज हॉलैंड WWE मेन रोस्टर में टैग टीम चैंपियनशिप नहीं जीत पाए
रिज हॉलैंड मेन रोस्टर में शेमस और पीट डन के साथ ब्रॉलिंग ब्रूट्स नाम के शानदार फैक्शन का हिस्सा हुआ करते थे। इस दौरान रिज को पीट के साथ कुछ मौकों पर द उसोज़ के खिलाफ अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियनशिप मैच में कम्पीट करने का मौका भी मिला। हालांकि, हॉलैंड और डन की जोड़ी टैग टीम चैंपियनशिप जीत पाने में नाकाम रही थी।
वहीं, केल्टिक वॉरियर के ब्रेक पर जाने की वजह से रिज हॉलैंड और पीट डन की जोड़ी टूट गई थी। इसके बाद रिज को NXT का हिस्सा बना दिया गया। वहीं, डन मौजूदा समय में अपने पूर्व साथी शेमस के साथ फिउड का हिस्सा हैं। WWE ने अगले हफ्ते के लिए इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच मैच बुक कर दिया है।