Andre The Giant Memorial Battle Royal: WWE रेसलमेनिया (WrestleMania XL) के आयोजन में अब ज्यादा समय नहीं रह गया है। सालों से WWE द्वारा WrestleMania सीजन के दौरान आंद्रे द जायंट मेमोरियल बैटल रॉयल (Andre The Giant Memorial Battle Royal) मैच बुक किया जा रहा है। पिछले कुछ सालों से यह WrestleMania से पहले स्मैकडाउन (SmackDown) के आखिरी एपिसोड में देखने को मिल रहा है। इस साल भी कुछ ऐसा ही होने वाला है।SmckDown के अगले एपिसोड में आंद्रे द जायंट मेमोरियल बैटल रॉयल मैच देखने को मिलेगा। इस मुकाबले में मुख्य रूप से वो सभी सुपरस्टार्स हिस्सा लेंगे, जो WrestleMania XL में अपनी जगह पक्की नहीं कर पाए। WWE ने मैच में हिस्सा लेने वाले लगभग सभी सुपरस्टार्स के नाम का ऐलान कर दिया है। कई लोगों को शायद इसके बारे में पता नहीं होगा।नीचे दिए गए सभी नाम आंद्रे द जायंट बैटल रॉयल मैच का हिस्सा बनने वाले हैं:अकीरा टोज़ावाएंड्राडेअपोलो क्रूज़अशांटे एडोनिसब्रॉन्सन रीडब्रूटस क्रीडकैमरन ग्राइम्ससेड्रिक एलेक्जेंडरचैड गेबलएल्टन प्रिंसआईवारजेडी मैकडॉनाजूलियस क्रीडकिट विल्सनओमोसओटिसरिकोशेसांगाशिंस्के नाकामुरावीर महानWWE SmackDown में आंद्रे द जायंट मेमोरियल बैटल रॉयल मैच कौन जीत सकता है?WWE ने बैटल रॉयल मैच के लिए 20 नामों का ऐलान किया है। इसमें कुछ बड़े नाम भी मौजूद हैं और टैग टीम सुपरस्टार्स को भी इसमें जगह दी गई है। इंडस शेर, अल्फा अकादमी, क्रीड ब्रदर्स और प्रिटी डेडली जैसी टीमें मैच में नज़र आएंगी। भारतीय रेसलर्स वीर महान और सांगा जरूर बवाल मचा सकते हैं।फैंस के मन में जरूर सवाल होगा कि आखिर इस आंद्रे द जायंट बैटल रॉयल मैच में किस सुपरस्टार की जीत हो सकती है। SmackDown में होने वाले इस बड़े मुकाबले में चैड गेबल, शिंस्के नाकामुरा, एंड्राडे, ओमोस, रिकोशे और ब्रॉन्सन रीड जैसे शानदार सिंगल्स स्टार्स शामिल हैं। ओमोस और ब्रॉन्सन रीड मुकाबले में जरूर अपने साइज का फायदा उठाने की कोशिश करेंगे लेकिन दोनों स्टार्स को बाकी रेसलर्स मिलकर एलिमिनेट कर सकते हैं।शिंस्के नाकामुरा को पिछले कुछ हफ्तों में उतना अच्छा मोमेंटम नहीं मिला है। ऐसे में WWE शायद उन्हें भी जीत के लिए बुक नहीं करेगा। रिकोशे और एंड्राडे लगातार जीत हासिल करते हुए इस मैच का हिस्सा बनेंगे। वो मुकाबले को जीतने के लिए बड़े दावेदार हैं। इन सभी चीज़ों के बावजूद चैड गेबल को जीतते हुए देखना रोचक रहेगा।चैड गेबल को फैंस काफी पसंद करते हैं। कई लोग उन्हें WrestleMania XL का हिस्सा बनते हुए देखना चाहते थे लेकिन यह चीज़ संभव नहीं हो पाई। ऐसे में फैंस को खुश करने के लिए गेबल को आंद्रे द जायंट बैटल रॉयल मैच जीतने के लिए बुक किया जा सकता है।