WWE SmackDown: कंपनी का सबसे बड़ा प्रीमियम लाइव इवेंट रेसलमेनिया (WrestleMania XL) अब महज एक दिन दूर है। ऐसे में WWE इससे पहले होने वाले स्मैकडाउन (SmackDown) को धमाकेदार बनाने का पूरा प्रयास करने वाली है।
इस शो के लिए कई मुकाबलों की घोषणा की जा चुकी है, जिसमें सभी रोमांच को बढ़ाने वाले हैं। ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि आप SmackDown का जबरदस्त एक्शन और एंटरटेनमेंट भारत में कब और कहां देख सकते हैं?
WWE SmackDown का प्रसारण कब और कहां होगा? भारत में आप इसे कैसे देख सकते हैं?
WWE SmackDown का यह WrestleMania XL से पहले वाला एपिसोड फिलाडेल्फिया, पेंसिल्वेनिया के वेल्स फार्गो सेंटर से प्रसारित होगा। आप स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की इस अद्भुत जुगलबंदी का आनंद भारत में शनिवार सुबह 5:30 बजे से सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनल्स पर ले सकते हैं। इस शो का आनंद अंग्रेजी में सोनी टेन 1/टेन 1 एचडी और हिंदी में सोनी टेन 3/टेन 3 एचडी पर लिया जा सकता है।
अगर किसी वजह से आप इसे टीवी पर नहीं देख सकते हैं, तो आप ऑनलाइन इस शो का आनंद सोनी लिव एप और जियो टीवी पर लाइव ले सकते हैं। इसके साथ ही स्पोर्ट्सकीड़ा हिंदी पर भी आपको लाइव कमेंट्री के साथ पल-पल के अपडेट्स मिलेंगे।
WWE SmackDown में क्या-क्या होने वाला है?
WWE ने WrestleMania XL से पहले होने वाले अपने आखिरी वीकली शो के लिए कई अद्भुत मैचों और सैगमेंट की घोषणा पहले ही कर रखी है। वैसे यह तो तय है कि कंपनी ने बहुत सारी जानकारी को सीक्रेट रखा है और काफी जानकारी साझा नहीं की है। यह बिल्कुल संभव है कि WrestleMania XL में होने वाले मैचों से जुड़े हुए रेसलर्स इस शो में अपनी उपस्थिति जरूर दर्ज कराएं।
-) आंद्रे द जायंट मेमोरियल बैटल रॉयल
-) जे उसो बनाम सोलो सिकोआ
-) न्यू कैच रिपब्लिक बनाम ए-टाउन डाउन अंडर
-) केविन ओवेंस के KO शो पर स्पेशल गेस्ट होंगे रैंडी ऑर्टन
-) ज़ेलिना वेगा बनाम इलेक्ट्रा लोपेज़
WWE के इस शो में कई ऐसे रेसलर्स दिखाई दे सकते हैं, जो कि अब तक एडवर्टाइज नहीं किए गए हैं। रोमन रेंस, द रॉक, कोडी रोड्स और सैथ रॉलिंस यहां नज़र आकर अपनी स्टोरीलाइन को आगे बढ़ा सकते हैं। शो में जरूर बवाल मच सकता है। यह देखना दिलचस्प होगा कि उनके आने से इस वीकली शो में किस तरह का एक्शन दिखाई देगा।