एंजल गार्जा (Angel Garza) ने 2020 का अंत बहुत ही चौंकाने वाले तरीके से किया है और वो नए WWE 24*7 चैंपियन बन गए हैं। एंजल गार्जा ने टिक टॉक यूएसए न्यू ईयर पार्टी के लाइव स्ट्रीम के दौरान आर ट्रुथ (आर ट्रुथ) को पिन करते हुए 24*7 चैंपियनशिप को अपने नाम किया। WWE ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया। इसमें कोफी किंग्सटन, जेवियर वुड्स और आर ट्रुथ मौजूद थे। तभी एक रेफरी आया और एकदम से पीछे से आकर एंजल गार्जा ने आर ट्रुथ को रोलअप करते हुए पिन किया और नए 24*7 चैंपियन भी बन गए। आर ट्रुथ के साथ न्यू डे के दोनों मेंबर्स भी यह देखकर हैरान रह गए थे। यह भी पढ़ें: WWE से रोमन रेंस ने की है खास मांग, 2021 में SmackDown के पहले एपिसोड में करेंगे बड़ा ऐलान?गार्जा ने टाइटल के साथ भागने से पहले WWE यूनिवर्सल को नए साल की बधाई दी। गार्जा जब वहां से चले गए तो जेवियर वुड्स रोने लगे, क्योंकि टाइटल चेंज के दौरान उनका ट्रोमबोन टूट गया था। आर ट्रुथ की कोशिश अब एक बार फिर अपनी चैंपियनशिप को हासिल करने पर होगी। #AndNew alert! @AngelGarzaWwe just pinned @RonKillings during @tiktok_us’s New Year’s Eve party livestream to win the #247Championship! pic.twitter.com/me9zykwHsj— WWE (@WWE) January 1, 2021WWE सुपरस्टार एंजल गार्जा लगातार दूसरे साल की शुरुआत चैंपियन के तौर पर कर रहे हैंअभी के हिसाब से एंजल गार्जा 2021 में बतौर नए 24*7 चैंपियन जाने पाले हैं और उनका यह WWE का पहला लोकप्रिय टाइटल भी है। उन्होंने ट्विटर के जरिए इस बात की जानकारी भी दी कि यह दूसरा मौका है जब वो अपने WWE करियर में चैंपियनशिप के तौर पर साल का अंत कर रहे हैं।GOLD BABY 😎😎😎 Por segundo año consecutivo terminó el año con ORO 🤩🤩For second year in a row I end with GOLD 🤩🤩@RonKillings I’ll show you how to treat a BABY 🌹🌹 pic.twitter.com/pIPhmGA15i— Angel 😇 Garza (@AngelGarzaWwe) January 1, 2021लीथल लोथारियो NXT का हिस्सा थे और उन्होंने 2019 का अंत क्रूजरवेट चैंपियन के तौर पर किया था। वो इस चैंपियनशिप को 25 जनवरी 2020 को World Collide इवेंट में जोर्डन डेवलिन के खिलाफ हार गए थे। इसके बाद फरवरी में उन्होंने RAW में डेब्यू किया और अभी भी इसी ब्रांड का हिस्सा हैं। आपको बता दें कि इस हफ्ते हुए RAW के एक सैगमेंट में एंजल गार्जा बैकस्टेज रिंग इंटरव्यूअर से बात कर रहे थे और उनके हाथ में गुलाब का फूल भी था। इसी वक्त आर ट्रुथ आकर उनसे टकरा गए थे और गार्जा के हाथ से फूल गिर गया था। साफ तौर पर गार्जा ने आर ट्रुथ से अपना बदला ले ही लिया। अब देखना दिलचस्प होगा कि कितने समय तक एंजल गार्जा 24*7 चैंपियनशिप को अपने पास रखने में कामयाब होते है। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।