"मैं WWE में रिटायर होता हूं, तो मुझे खुशी होगी"- Roman Reigns के रिश्तेदार ने वापसी को लेकर दिया बड़ा बयान

लॉयड अनो
जानिए पूर्व WWE सुपरस्टार ने रिटायरमेंट को लेकर क्या कहा

WWE: WWE सुपरस्टार रोमन रेंस (Roman Reigns) के रिश्तेदार और आफा अनो'आई (Afa Anoa'i) के बेटे लॉयड अनो'आई (Lloyd Anoa'i) ने हाल में Sportskeeda को एक्सक्लूसिव इंटरव्यू दिया और इसमें उन्होंने कहा कि वो एक बार फिर कंपनी में वापसी करना चाहते हैं और यहां से ही संन्यास लेना चाहते हैं।

Ad

लॉयड अनो'आई ने 1990 में WWE में "ताहितियन सेवेज" और "फ्रेड विलियम्स" के रूप में काम किया। उन्हें ECW में अपना वो समय सबसे ज्यादा पसंद है जहां वो एल.ए. स्मूथ के रूप में लड़ाई किया करते थे। उन्होंने 2000 तक इंडीज में काम किया और उसके बाद अपने पिता के स्कूल "वाइल्ड समोआन ट्रेनिंग सेंटर" में ट्रेनिंग पर ध्यान देने लगे। इस बीच कंपनी में वापसी को लेकर उन्होंने कहा,

"मैं कंपनी में वापस आना चाहता हूं। मैं इसके लिए प्रयास कर रहा हूं। मैं मर्जर के खत्म होने का इंतजार कर रहा था क्योंकि उस दौरान लोगों की हायरिंग और फायरिंग होती है। मैंने आज ही उन लोगों से बात की और अपने विचार को सामने रखा। मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि मैं अपने अनुभव को इन लोगों के साथ साझा कर सकूं और उसका हिस्सा भी बन सकूं। मैंने अपने करियर की शुरुआत वहां की थी तो ऐसे में अगर मेरे करियर का अंत भी वहीं होता है तो मुझे काफी खुशी होगी।"
youtube-cover
Ad

WWE सुपरस्टार Roman Reigns के मैच में भी मदद कर चुके हैं Lloyd Anoa'i

लॉयड अनो'आई ने बताया कि वो उस कहानी का हिस्सा थे जो SummerSlam में रोमन रेंस और जे उसो के बीच हुई थी। उन्होंने अपने योगदान के बारे में काफी विस्तार में बात की और बताया,

"मैं उला फाला वाले पैकेज में उनकी मदद कर रहा था। ये वो नेकलेस है जो रोमन रेंस पहनते हैं। SummerSlam में रोमन और जे के बीच मैच ट्राइबल कॉम्बैट हुआ था जिसमें मैं उनकी मदद कर रहा था। आपने मेरे पिता और अंकल को वहां देखा होगा। उन्होंने मुझे मदद करने के लिए कहा और मैंने वही किया।"

देखना दिलचस्प होगा कि लॉयड की WWE से रिटायर होने की इच्छा पूरी होती है या नहीं। रोमन रेंस की बात की जाए, तो वो इस समय ब्रेक पर हैं और उम्मीद की जा रही है कि Fastlane 2023 के बाद होने वाले SmackDown में वापसी करने वाले हैं।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications