डब्लू डब्लू ई (WWE) के सुपर शोडाउन पीपीवी में हॉल ऑफ फेमर गोल्डबर्ग और अंडरटेकर के बीच मैच हुआ था। इन सुपरस्टार के बीच हुए इस मैच का फैंस कई साल से इंतजार कर रहे थे क्योंकि यह एक ड्रीम मैच था। लेकिन यह मैच फैंस को ज्यादा पसंद नहीं आया क्योंकि इस मैच के दौरान सुपरस्टार अपने फिनिशिंग मूव का भी सही से इस्तेमाल नहीं कर पा रहे थे और इस वजह से पूरे रेसलिंग जगत में इनकी खूब आलोचना हुई।इन सुपरस्टार में से जिस सुपरस्टार की सबसे ज्यादा आलोचना हुई वह गोल्डबर्ग थे। गोल्डबर्ग की आलोचना करने में NXT के सुपरस्टार मैट रिडल का नाम भी है। इन्होंने हॉल ऑफ फेमर गोल्डबर्ग की आलोचना करते हुए कहा था कि वह रिंग में अच्छे से रेसलिंग नहीं कर सकते है और उन्होंने प्रो रेसलिंग में जो भी करियर अपना बनाया उन पर उन्हें शक है।यह भी पढ़े: SummerSlam में वापसी करने वाले 11 बार के WWE चैंपियन ऐज के बारे 5 बातें जो शायद आप नहीं जानतेइन सभी बयान के बाद यह सभी फैंस सोच रहे थे कि रिडल और गोल्डबर्ग के बीच आने वाले समय में मैच देखने को मिल सकता है और इन बयान पर WWE सुपरस्टार ट्रिपल एच ने एक कॉन्फ्रेंस में कहा था कि, "यह सोशल मीडिया है और वह अपनी राय रख रहा है। मैट रिडल बहुत ही मुखर व्यक्ति है। यह उसके लिए अच्छा है।"हाल ही में मैट रिडल ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट डाली जिसमें उन्होंने लिखा कि,''मेरे लॉकर रूम में यह क्या और यह अंदर कैसे आया।'' इस पोस्ट में हम देख सकते है कि एक कागज का टुकड़ा है जिस पर लिखा है ''तुम अगले हो'' और नीचे गोल्डबर्ग का नाम लिखा है, कहीं यह गोल्डबर्ग ने तो नहीं रखा। View this post on Instagram ‪This is what I found in my locker today at work! How did he get in the @WWEPC ‬ A post shared by Matthew Riddle (@riddlebro) on Aug 13, 2019 at 1:41pm PDTWWE ने जरुर गोल्डबर्ग और रिडल के बीच मैच कराने की तैयारी कर रही है ताकि एक बढ़िया स्टोरीलाइन का बिल्ड-अप किया जा सके।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं