पिछले हफ्ते की रॉ में केविन ओवेंस पर AOP ने अटैक किया था , लेकिन ऐसा क्यों हुआ ये किसी को नहीं पता। वैसा ही कुछ इस बार की रॉ के दौरान हुआ। AOP के एकम और रेजार ने पहले केविन ओवेंस को बुरी तरह से पिटाई लगाई और फिर घसीटते हुए बैकस्टेज ले गए।ये भी पढ़ें-WWE Raw रिजल्ट्स: 2 दिसंबर 2019दरअसल, इस हफ्ते रॉलिंस और केविन ओवेंस रिंग में खड़े थे तभी AOP आए और उन्होंने दोनों को चैलेंज किया लेकिन ओवेंस ने मना कर दिया। जिसके बाद ओवेंस का मैच बॉबी लैश्ले के खिलाफ हुआ। मैच अच्छा चल रहा था कि AOP ने अचानक से एंट्री मारी औ केविन ओवेंस को बुरी तरह मारा। ओवेंस ने पलटवार की कोशिश की लेकिन AOP के सामने वो ढेर हो गए।The next chapter in the #BookOfPain is being written at the expense of @FightOwensFight.#RAW @Akam_WWE @Rezar_WWE pic.twitter.com/S09PQF83eE— WWE Universe (@WWEUniverse) December 3, 2019पिछले हफ्ते जब रॉलिंस के खिलाफ केविन ओवेंस का मैच चल रहा था उस दौरान भी AOP ने अटैक किया था। हालांकि ये अटैक वो ओवेंस पर क्यों कर रहे हैं ये साफ नहीं हो पाया है लेकिन एक नई कहानी का अच्छा अगाज हो गया है। आने वाले वक्त में देखना होगा कि केविन ओवेंस किस प्रकार से अपना बदला लेते हैं और AOP के खिलाफ ओवेंस का साथ देने के लिए कौन आता है।