क्रिसमस से पहले हुए रॉ के आखिरी एपिसोड के मेन इवेंट में रे मिस्टीरियो और सैथ रॉलिंस के बीच यूएस चैंपियनशिप के लिए मैच देखने को मिला। मैच का अंत ऑथर्स ऑफ पेन के दखल देने के कारण डिसक्वालीफिकेशन के जरिए हुआ। इसके बाद ऑथर्स ऑफ पेन ने दिग्गज सुपरस्टार समोआ जो को अपना शिकार बनाया।दरअसल ऑथर्स ऑफ पेन ने कमेंट्री कर रहे समोआ जो को हटने के लिए कहा, लेकिन जो ने मना कर दिया। इसके बाद AOP ने गुस्से में आकर जो पर पहले हमला किया और बाद में रॉलिंस के कहने पर उन्हें कमेंट्री टेबल पर पटक दिया।.@Akam_WWE & @Rezar_WWE just sent @SamoaJoe CRASHING through the #RAW announce table! pic.twitter.com/3FOha2n21M— WWE (@WWE) December 24, 2019आपको बता दें जो चोटिल होने के कारण इस समय रेसलिंग नहीं कर रहे हैं और इसी वजह से वो लगातार रॉ रोस्टर में कमेंट्री करते हुए नजर आ रहे हैं। हालांकि AOP के अटैक से एक बात तो साफ हो गई है कि जो जल्द ही रिंग में वापसी कर सकते हैं।यह भी पढ़ें: WWE Raw रिजल्ट्स LIVE- 23 दिसंबर 2019जिस तरह से रॉलिंस और AOP की स्टोरीलाइन में उन्हें जोड़ा गया है। इसे देखकर तो लग रहा है कि केविन ओवेंस के साथ मिलते हुए समोआ जो भी इस फिउड का हिस्सा बन जाएंगे। फैंस को भी इस स्टोरीलाइन में काफी मजा आएगा, खासकर जिस तरह से अभी तक इस स्टोरीलाइन को बुक किया गया है।खैर, अब अगले हफ्ते ही देखने को मिलेगा कि अपने ऊपर हुए अटैक को लेकर समोआ जो क्या कहेंगे और वो किस तरह से अपना बदला लेते हैं।