CM Punk: पूर्व WWE चैंपियन सीएम पंक (CM Punk) इन दिनों AEW में हुए द एलीट (The Elite) के साथ बैकस्टेज ब्रॉल को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। ऑल आउट (All Out 2022) पीपीवी में उन्होंने जॉन मोक्सली (Moxley) को हराकर ये टाइटल जीता था, लेकिन इस ब्रॉल के कारण उन्हें अपनी वर्ल्ड चैंपियनशिप बेल्ट को छोड़ना पड़ा था।
ये खबरें और भी दिलचस्प तब बन गईं जब पंक ने इस हफ्ते अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज़ के जरिए WWE में वापसी के संकेत दिए हैं। इन्हीं में से एक स्टोरी में उन्हें कॉर्नर टर्नबकल पर खड़े देखा गया, जहां बैकग्राउंड में उनका WWE में दिखाए जाने वाला एंट्रेंस वीडियो नज़र आ रहा है। वहीं दूसरी स्टोरी में वो मिकी जेम्स के साथ दिखाई दिए।
अब WrestlingInc को दिए एक हालिया इंटरव्यू में मौजूदा NXT सुपरस्टार अपोलो क्रूज़ ने सीएम पंक की वापसी की रिपोर्ट्स पर कहा:
"ऐसा नहीं है कि मैं खुश नहीं होता और परेशान नहीं होता। मुझे ऐसा होने की कोई राह दिखाई नहीं देती। मुझे सीएम पंक से कोई दुश्मनी नहीं है, लेकिन मुझे समझ नहीं आ रहा कि ऐसा कैसे होगा। वो एक टैलेंटेड रेसलर हैं, लेकिन ये तो समय ही बताएगा कि उनकी वापसी होगी या नहीं।"
सीएम पंक ने 2014 में WWE में लड़ा था आखिरी मैच
आपको याद दिला दें कि सीएम पंक को WWE छोड़े करीब 8 साल बीत चुके हैं। पंक ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया था कि उन्हें अपना टर्मिनेशन लेटर अपनी शादी के दिन मिला था। ये भी चौंकाने वाली बात रही कि पंक को कंपनी से निकाले जाने के तरीके के लिए विंस मैकमैहन ने पंक से माफी मांगी थी, जिसे पूर्व वर्ल्ड चैंपियन ने ठुकरा दिया था।
उनका इस प्रमोशन में आखिरी मैच Royal Rumble 2014 रहा, जिसमें उन्होंने सैथ रॉलिंस के साथ मैच की शुरुआत की थी। इस मैच में उन्होंने 49 मिनट से भी ज्यादा समय बिताते हुए 3 सुपरस्टार्स को एलिमिनेट किया, लेकिन मैच के अंतिम क्षणों में उन्हें केन ने एलिमिनेट कर दिया था।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।