अपोलो क्रूज के लिए दिल दुखाने वाली खबर सामने आई है। लगातार अपोलो को रॉ में पुश मिल रहा था, ऐसा लग रहा था कि वो अब कुछ बड़ा करेंगे। इस हफ्ते रॉ में उन्हें मौका भी मिला था। एंड्राडे के साथ उनका यूएस चैंपियनशिप के लिए मैच हुआ। कई बार वो जीत के करीब आए लेकिन अंत में हार गए। सबसे दुखद बात ये है कि उनके घुटने में चोट लग गई है। मैच के दौरान ही वो चोटिल हो गए थे। जिसका फायदा एंड्राडे ने उठाया। बैसाखी का सहारा लेकर वो रिंग से बाहर गए। WWE ने अब इस बात को कंफर्म कर दिया है कि मेंस मनी इऩ द बैंक लैडर मैच का हिस्सा अपोलो क्रूज नहीं होंगे। यह भी पढ़ें:2 दिग्गजों की वापसी और मेन इवेंट में घमासान के बाद ट्विटर पर प्रतिक्रियाओं का सैलाब आयाBREAKING: @WWEApollo will no longer be able to compete in the Men's #MITB Ladder Match due to the knee injury he suffered during his #USTitle Match against @AndradeCienWWE on #WWERaw. https://t.co/W4qUhOo1dR— WWE (@WWE) April 28, 2020जब से अपोलो क्रूज रॉ में आए हैंं तब से वो अच्छे रोल में यहां पर नजर आए। एलिस्टर ब्लैक के साथ उऩके अच्छे मैच हुए। पिछले हफ्ते रॉ में एमवीपी को उन्होंने हराकर मनी इन द बैंक लैडर मैच के लिए क्वालीफाई किया था। ऐसा लग रहा था कि लैडर मैच में वो इस बार कमाल कर जीतेंगे। फैंस भी अपोलो को मिलने वाले पुश से काफी खुश नजर आ रहे थे। अपोलो का इस समय बाहर होना काफी दुखदायी है। इस वजह से उन्हें काफी नुकसान भी होगा। जब वो वापसी करेंगे तो शायद उन्हें पुश नहीं मिल पाएगा। उनकी इंजरी काफी गंभीर है, इसी वजह से उन्हें लैडर मैच से बाहर कर दिया गया है। अब वो कब वापसी करेंगे इसके बारे में भी कुछ पता नहीं है। जिस तरीके का पुश अपोलो क्रूज को इस समय मिल रहा था वो काफी शानदार था। कई अच्छे मैच वो लड़ रहे थे। लेकिन अब बड़ा झटका उन्हें लगा है। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं