Randy Orton: एक पूर्व WWE सुपरस्टार ने हाल ही में चौंकाने वाला खुलासा करते हुए कहा कि एक विवादित स्टार के हाथों रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) के बहुत बड़े रिकॉर्ड का अंत होने वाला था। रैंडी समरस्लैम (SummerSlam) 2004 में WWE इतिहास के सबसे युवा वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बने थे। इस रात उन्होंने क्रिस बेनोइट (Chris Benoit) को हराकर यह उपलब्धि हासिल की थी।
इससे एक साल बाद WWE विवादित सुपरस्टार मुहम्मद हसन को इतिहास का सबसे युवा वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बनाने वाली थी। वो SummerSlam 2005 में बतिस्ता को हराकर वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप जीतने वाले थे। दुर्भाग्यवश, इस इवेंट के कुछ हफ्ते पहले ही हसन के मेन रोस्टर करियर का अंत हो गया। पूर्व WWE सुपरस्टार आरिया डेवारी ने हाल ही में X (पहले ट्विटर) पर कंफर्म किया कि कंपनी मुहम्मद हसन को वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल देने वाली थी।
WWE में Randy Orton का रिकॉर्ड अभी भी बरकरार है
रैंडी ऑर्टन को WWE इतिहास का सबसे युवा वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बने हुए 19 साल हो चुके हैं। अभी तक कोई भी सुपरस्टार उनका यह रिकॉर्ड तोड़ नहीं पाया है। मुहम्मद हसन ने Sportskeeda Wrestling के Q&A session पर रैंडी ऑर्टन के सबसे युवा वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन के रिकॉर्ड को तोड़ने के बारे में बात करते हुए कहा-
"मैंने यह सुना है, मुझे इस बारे में बाद में पता चला। यह प्लान था, मैं रैंडी ऑर्टन से 15 दिन छोटा हूं। अगर मुझे याद है, रैंडी का जन्म 1 अप्रैल को हुआ था और मेरा 16 अप्रैल को। मुझे इस प्लान के बारे में बाद में पता चला। मेरे सामने कोई प्लान नहीं बनाया गया था लेकिन इसका मतलब बनता था जब मैंने DC में बतिस्ता को हराने के बारे में सुना, उस वक्त हम दोनों इसी शहर (DC) में रहते थे। वो DC से ही थे। इस चीज़ का कभी मेरे सामने जिक्र नहीं किया गया लेकिन इस बारे में मुझे बाद में पता चला और यह मेरे लिए काफी सम्मान की बात होती लेकिन चीज़ें हमेशा वैसे काम नहीं करती जैसी प्लान की जाती है।"
रैंडी ऑर्टन SummerSlam 2005 तक बहुत बड़े सुपरस्टार बन चुके थे और इस इवेंट में उन्होंने द अंडरटेकर को सिंगल्स मैच में हराया था। इसी शो में बतिस्ता ने वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए नो होल्ड्स बार्ड मैच में JBL को हराया था। बतिस्ता ने कुछ महीनों तक यह टाइटल होल्ड करने के बाद इंजरी की वजह से इसे छोड़ दिया था।