टीवी रियलिटी शो बिग बॉस अपने आखिरी चरम पर हैं, वहीं इस शो को कौन जीतेगा इस पर कई नाम और फैंस की प्रतिक्रिया सामने आ रही है। कुछ दिनों पहले WWE सुपरस्टार जॉन सीना ने बिग बॉस के आसिम की फोटो शेयर कर भारतीय फैंस के बीच सनसनी फैला दी थी। सीना के फोटो शेयर के बाद से आसिम को लोग और पसंद करने लगे थे। वहीं सीना को आसिम का ये एक तरह से सपोर्ट माना गया। अब दूसरी बार जो सीना ने फोटो शेयर की हैं उसमें उन्होंने काफी बड़ा संदेश दिया है। View this post on Instagram A post shared by John Cena (@johncena) on Feb 10, 2020 at 12:30am PSTआपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस वक्त भारत में बिग बॉस के शो को काफी पसंद किया जा रहा है, जिसके कारण सीजन के फिनाले भी आगे बढ़ाया गया था। आसिम रियाज एक मॉडल हैं, उन्हें फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और शो के दौरान आसिम ने फिटनेस के ऊपर काफी जोर भी दिया है और यहां तक कि उन्हें लगातार जिम में वर्कआउट करते हुए देखा गया है। आसिम सोशल मीडिया पर काफी फेमस हो गए हैं। आसिम को बिग बॉm में काफी एग्रेसिव रुप में भी देखा गया है। ये भी पढ़ें-3 भारतीय सेलेब्रिटी जिन्हें जॉन सीना ट्विटर पर फॉलो करते हैंयह पहला मौका नहीं है, जब जॉन सीना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर किसी भारतीय सेलिब्रिटी की फोटो को शेयर किया है। इससे पहले वो मशहूर एक्टर रणवीर सिंह, अमिताब बच्चन और पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ और कपिल देव की फोटो को भी शेयर कर चुके हैं। खैर, देखना होगा कि क्या सीना का सपोर्ट आसिम को बिग बॉस की ट्रॉफी जीतने में कामयाब होता है या नहीं। बिग बॉस 13 का फाइनल 15 फरवरी को होने वाला है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं