जॉन सीना अमूमन भारतीय सेलेब्रिटीज़ को लेकर इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हैं। उन्होंने हाल में आसिम रियाज से जुड़ी एक पोस्ट की थी जिसको फैंस ने हाथों हाथ लिया, और उसे काफी पसंद और शेयर किया गया। जॉन ने इससे पहले भी कई भारतीय सेलेब्रिटीज़ से जुड़ी फोटो साझा की हैं जिनमें कपिल देव, अमिताभ बच्चन, रनवीर सिंह, राहुल द्रविड़ और शाहरुख़ खान जैसे लेजेंड शामिल हैं।
जॉन पिछले साल रेसलमेनिया के बाद से डब्लू डब्लू ई (WWE) रिंग में नहीं दिखे हैं, लेकिन इसमें दोराय नहीं कि वो जल्द ही रिंग में वापसी करेंगे, और फैंस को अद्भुत पल देंगे। इसको देखते हुए ये जानना होगा कि ऐसा कौन सा पल होगा जब 16 बार के वर्ल्ड चैंपियन रिंग में एंट्री करेंगे और वो भी किस इवेंट में।
ये भी पढ़ें: 6 भारतीय सेलेब्रिटी जिनकी फोटो जॉन सीना ने शेयर की है
हम इस खबर को फॉलो करते हैं, और जबतक इससे जुड़ी जानकारी आती है, तबतक आइए आपको बताते हैं उन तीन भारतीय सेलेब्रिटी के नाम जिन्हें जॉन सीना ट्विटर पर फॉलो करते हैं:
#3 आमिर खान
जॉन सीना और आमिर खान दोनों ही अपने फील्ड के महारथी हैं। इसकी वजह से इस फॉलो पर किसी को हैरानी नहीं होनी चाहिए। आमिर खान ट्विटर पर कम ही आते हैं, जबकि जॉन सीना काफी बार ट्ववीट करते हैं। इन दोनों के बीच एक अच्छी दोस्ती है, और ये एक बड़ी वजह है जिसके आधार पर ये कहना सही होगा कि जॉन ट्विटर पर आमिर को फॉलो करते हैं। अब क्या ये दोनों कभी एक साथ स्क्रीन शेयर करेंगे या नहीं ये देखना होगा? अगर ये मौका मिले तो आप जॉन सीना को आमिर खान की कौन सी फिल्म में काम करते हुए देखना चाहेंगे।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं