जॉन सीना एक ऐसे रेसलर हैं जो रिंग में एक्शन से सबको हैरान कर देते हैं। वो पिछले साल रेसलमेनिया से कंपनी से दूर हैं, लेकिन इस दौरान उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर काफी अच्छा काम किया है। वो कई बार अजीबोगरीब फोटो ड़ालते हैं, और उनमें कोई कैप्शन नहीं देते हैं। इसकी वजह से कोई ये नहीं जान पाता कि वो कहना क्या चाहते हैं, और पोस्ट का मकसद क्या है।यह भी पढ़ें: WWE सुपरस्टार जॉन सीना ने की Bigg Boss 13 के आसिम रियाज की फोटो शेयर इस सबके बीच फैंस उनकी एंट्री को लेकर उत्साहित रहते हैं, और साथ ही काम के जरिए वो रिंग और रिंग से दूर भी अपनी एक अलग पहचान बनाए हुए हैं। हाल में ही फास्ट एंड फ्यूरियस के नए ट्रेलर में वो नजर आए थे, लेकिन इससे पहले कि लोग उसके बारे में बात करते, उन्होंने अपने नए इंस्टाग्राम पोस्ट से सबको हैरान कर दिया है।आइए आपको इस आर्टिकल में बताते हैं कि ऐसे कौन से सेलेब्रिटी हैं, जिनके बारे में जॉन सीना ने पोस्ट किया है:#6 आसिम रियाज View this post on Instagram A post shared by John Cena (@johncena) on Feb 5, 2020 at 4:21am PSTआसिम रियाज इस समय बिग बॉस शो का हिस्सा हैं, और उन्हें काफी अच्छा समर्थन मिल रहा है। इस बीच जॉन सीना की तरफ से उनके बारे में पोस्ट करना काफी बड़ी बात है, और उन्हें इससे शो को जीतने में भी मदद मिलेगी। आसिम के बारे में पोस्ट करते समय जॉन सीना ने कोई कैप्शन नहीं दिया जो एक आम बात है क्योंकि वो अमूमन अपनी पोस्ट्स के दौरान कोई कैप्शन नहीं देते हैं। हाल में उन्होंने इसको लेकर एक बयान भी दिया था कि कोई भी कैप्शन देने से ऑडिएंस के सोचने की शक्ति और क्रिएटिविटी पर असर पड़ता है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं