5 मौके जब WWE रेसलर्स की मैच के बाद काफी बेइज़्जती हुई

Image result for roman reigns dog food

रेसलिंग बिजनस में आपको जीत और हार समान रूप से मिलती है। एक रेसलर के लिए सबसे ज्यादा दुःख का पल तब होता है जब वो एक जीता हुआ मैच हार जाता है, लेकिन अगर कोई पल उससे भी ज्यादा दुखदायी होता है तो वो ये कि मैच जीतने के बाद उस रेसलर की काफी बेइज़्जती हुई हो। ऐसे कई पल रेसलिंग की दुनिया में हुए हैं जिसमें रेसलर्स को काफी बुरे पलों का सामना करना पड़ा है। इस तरह के पलों ने रेसलर्स को काफी फायदा पहुंचाया क्योंकि कुछ के करियर और किरदार इससे मेल खाते थे, जबकि दूसरों के लिए ये काफी परेशान करने वाले पल थे।

Ad

ये भी पढ़ें: WWE रेसलर्स की वो तस्वीरें जो वक्त के साथ आए बदलाव को दर्शाती है

#5 विकी गुरेरो को नौकरी से निकालना

youtube-cover
Ad

विकी गुरेरो उस समय रॉ में जनरल मैनेजर के पद पर काम कर रही थीं। इस दौरान उनके काम और प्रदर्शन से स्टैफनी काफी नाराज़ दिखीं और उन्होंने विकी को अपनी नौकरी बचाने के लिए एक रेसलिंग मैच में भाग लेने का मौका दिया। वो मैच दरअसल रिंग में नहीं बल्कि एंट्रेंस रैंप के पास एक पडल मैच था जहाँ स्टैफनी के चुने हुए तीन रेसलर्स ने विकी को उस टब में गिराना चाहा जिसे मैकमैहन ने चुना था।

इसके उलट विकी ने तीनों रेसलर्स को उसमें फेंक दिया और उन्हें लगा कि उनकी नौकरी बच गई है। उसकी जगह स्टैफनी ने उन्हें उस टब में गिरा दिया और नौकरी से निकाल दिया। विकी ने स्टैफनी को उसमें गिराकर अपना बदला और कहानी को वहीं खत्म कर दिया।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं

#4 निकी ने ब्री को बनाया अपना परसनल असिस्टेंट

youtube-cover
Ad

2014 के हैल इन ए सेल से पहले बैला बहनों के बीच में काफी बेहतरीन लड़ाई चल रही थी। इस शो में मैच की शर्त ये थी कि जो बैला हार जाएगी वो दूसरी बहन की असिस्टेंट बनेगी। निकी को मैच में जीत मिली, और उन्होंने ब्री के साथ काफी अजीब सा सलूक किया। इसकी वजह से उनके करियर में जरूर कुछ अलग हुआ लेकिन उनके निजी जीवन में इस कहानी की वजह से कोई परेशानी नहीं आई।

ये भी पढ़ें: WWE सुपरस्टार्स मारिया और माइक कनेलिस के घर आया बेबी बॉय, सोशल मीडिया पर दी जानकारी

#3 केन का अनमास्क होना

youtube-cover
Ad

ये मैच 23 जून 2003 की रॉ में हुआ था जहाँ पर शर्त ये थी कि अगर ट्रिपल एच टाइटल हार जाते हैं तो केन उसे जीत जाएंगे, लेकिन अगर केन हार जाते हैं तो उन्हें अपना मास्क उतारना पड़ेगा। इस मैच में केन हार गए और उन्हें शर्त के मुताबिक अपना मास्क उतारना पड़ा था। इसकी वजह से उन्होंने मदद करने आए रॉब वैन डैम पर अटैक कर दिया था।

#2 जॉन सीना नेक्सस का हिस्सा बने

youtube-cover
Ad

जॉन सीना एक ऐसे रेसलर हैं जो अपने बेबीफेस किरदार के लिए जाने जाते हैं। इतने सालों तक रेसलिंग करने के दौरान उन्होंने हमेशा सही का साथ दिया लेकिन एक दौर आया जब नेक्सस के लीडर वेड बैरेट से हारने के बाद उन्हें इसका हिस्सा बनना पड़ा। ये काफी हैरान करने वाला पल था क्योंकि सीना किसी भी दबाव में नहीं आते हैं, लेकिन इस बार उन्हें ये मानना पड़ा और आखिरकार उन्होंने कुछ वक्त तक ग्रुप के साथ रहकर उसे छोड़ दिया।

ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने चोट से उबर कर रिंग में धमाकेदार वापसी की

#1 किंग कॉर्बिन पर डॉग फूड डाला गया

youtube-cover

किंग कॉर्बिन ने कुछ वक्त पहले ऐसा ही कुछ रोमन रेंस के साथ किया था और कुछ समय पहले स्मैकडाउन में जब रेंस अपना मैच जीतने में कामयाब रहे तो उन्होंने कॉर्बिन पर डॉग फूड डाल दिया। ये काफी अच्छा सैगमेंट था क्योंकि कॉर्बिन एक हील के तौर पर बेहतरीन काम करते हैं और इसके साथ उनके करियर और किरदार को फायदा मिला।

Quick Links

Edited by Ishaan Sharma
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications