5 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने चोट से उबर कर रिंग में धमाकेदार वापसी की

ऐज
ऐज

रेसलिंग में रेसलर्स का चोटिल होना एक आम बात है, क्योंकि इस दौरान रिंग में एक्शन होता है और उसकी वजह से कई बार रेसलर्स या तो किसी गलत मूव या मोमेंट की वजह से चोटिल हो जाते हैं। इनमें कंकशन से लेकर हाथ, पैर में चोट आना या फिर सर में टांकें लगना शामिल है। ये चोटें कई बार रेसलर्स के करियर्स और जीवन के लिए घातक साबित होती हैं जिसकी वजह से रेसलर्स रिंग से दूरी बना लेते हैं। ऐसे कई रेसलर्स हैं जो रिंग में आना चाहते हैं लेकिन वो अपनी चोट की वजह से रिंग से दूर हैं। वहीं कुछ अन्य रेसलर्स ऐसे भी हैं जो हर मुश्किल के बीच में खुद को बेहतर साबित करते हैं, और रिंग में कुछ समय के बाद वापसी करते हैं।

ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जो Royal Rumble मैच हारने के बावजूद WrestleMania के मेन इवेंट में दिखे

इनमें कुछ रेसलर्स कई महीनों में, तो कुछ सालों के बाद रिंग में वापसी करते हैं, वहीं कुछ आज भी अपनी वापसी का इंतजार कर रहे हैं। इस आर्टिकल में हम आपको ऐसे रेसलर्स के बारे में बताने वाले हैं जिन्होंने रिंग में एक लंबे अंतराल के बाद वापसी की:

#5 निकी बैला

निकी बैला
निकी बैला

2016 में निकी बैला ने वापसी करके सबको हैरान कर दिया था क्योंकि इन्हें एक नेक इंजरी हुई थी जिसके बाद इस बात की उम्मीद कम थी कि वो वापसी कर सकेंगी। उस साल समरस्लैम में बैकी लिंच, कार्मेला और नेओमी के सामने थीं नटालिया और एलेक्सा ब्लिस। किसी ने भी नहीं सोचा था कि उस मैच में कौन होगा इन दो रेसलर्स का टैग टीम पार्टनर, लेकिन जैसे ही निकी बैला का थीम सांग बजा, बैला आर्मी काफी खुश हो गयी थी।

ये वो पल था जिसकी उन्हें उम्मीद नहीं थी, और इस पल ने ये भी साबित किया कि कंपनी में कभी भी कुछ भी हो सकता है।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं

#4 रे मिस्टीरियो

रे मिस्टीरियो
रे मिस्टीरियो

रे मिस्टीरियो एक हाई फ्लायर हैं और इन्हें रिंग में परफॉर्म करते हुए देखने का रोमांच ही अलग होता है। ये वो रेसलर हैं जिन्होंने असंभव चीजों को करके दिखाया है, और ये भी साबित किया है कि नामुमकिन कुछ भी नहीं होता है। अगर इस बात को देखना हो तो 2007 में इनकी वापसी इसका स्पष्ट उदहारण है। उस समय ये चोटिल थे और किसी ने भी इनकी वापसी की उम्मीद नहीं की थी। इन्होने वापसी करके सबको हैरान कर दिया था, और चावो गुरेरो पर एक 619 मूव हिट कर दी थी।

ये भी पढ़ें: ड्रू मैकइंटायर के करियर के 5 अच्छे और 5 खराब पल जिनके बारे में आप नहीं जानते होंगे

#3 टॉमैसो सिएम्पा

टॉमैसो सिएम्पा
टॉमैसो सिएम्पा

टॉमैसो सिएम्पा एक ऐसे रेसलर हैं जिन्हें एक लंबे सफर के बाद सफलता मिली और वो NXT के सबसे बड़े स्टार हैं। उन्हें अपनी NXT चैंपियनशिप एक चोट के कारन छोड़नी पड़ी थी लेकिन वापसी करते ही वो एडम कोल के साथ एक लड़ाई का हिस्सा बन गए। अब NXT टेकओवर: पोर्टलैंड में वो एडम कोल के साथ एक मैच का हिस्सा होंगे जिसमें टाइटल लाइन पर होगा।

#2 डेनियल ब्रायन

डेनियल ब्रायन
डेनियल ब्रायन

डेनियल ब्रायन को जब ये अनाउंस करना पड़ा कि वो सेहत की वजह से आगे काम नहीं कर सकते तो उस समय हर फैन निराश हुआ था। उस स्थिति को बदलते हुए डेनियल ने 2018 में रेसलमेनिया से पहले आकर वापसी की जानकारी दी जिसको सुनकर सभी काफी खुश हुए थे। डेनियल वो रेसलर हैं जिन्हें फैंस काफी पसंद करते हैं, और आज भी वो रेसलिंग को लेकर उतने ही उत्साहित हैं जितना वो अपने शुरूआती दिनों में होते थे।

ये भी पढ़ें: रोंडा राउजी ने शार्लेट फ्लेयर को WrestleMania में NXT चैंपियन को चैलेंज करने की सलाह दी

#1 ऐज

youtube-cover

एक ट्रिपल फ्यूज़न नेक सर्जरी के बाद ऐज ने रिंग से दूरी बना ली थी और पिछले नौ सालों से वो रिंग या किसी भी ऐसे काम का हिस्सा नहीं थे जिसमें एक्शन की जरूरत हो। उन्होंने इस साल रॉयल रंबल में वापसी करके फैंस को चौंका दिया और कई रेसलर्स को एलिमिनेट करके ये साबित किया कि क्यों उन्हें रेसलिंग की दुनिया में अल्टीमेट ओपोर्च्युनिस्ट कहा जाता है।

Quick Links

Edited by PANKAJ
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications