रॉयल रंबल के दौरान उसी नाम से होने वाला मैच विजेता को रेसलमेनिया में एक टाइटल मैच के काबिल बनाता है, लेकिन हर बार ऐसा हो ये जरूरी नहीं है। 2016 में रॉयल रंबल मैच का आधार ही ये था कि जो भी मैच जीतेगा वो अगला डब्लू डब्लू ई (WWE) चैंपियन बन जाएगा। इसकी वजह से रोमन रेंस अपना टाइटल ट्रिपल एच के हाथों हार बैठे थे।
ये अलग बात है कि इस मैच का नतीजा दूसरों से अलग था, लेकिन इसमें कोई दोराय नहीं कि अमूमन रेसलमेनिया के मेन इवेंट में रॉयल रंबल मैच का विजेता ही भाग लेता है। इस स्थिति में भी एक बदलाव हुआ है, और वो भी एक नहीं बल्कि कई बार जब मैच को जीतने वाले ने नहीं बल्कि दूसरे स्थान पर आनेवाले रेसलर ने रेसलमेनिया के मेन इवेंट में अपनी जगह बनाई हो।
ये भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जो 2020 में धमाकेदार वापसी कर सकते हैं
#5 रोमन रेंस - 2017, 2018
रोमन रेंस 2017 के रॉयल रंबल मैच को जीतने में नाकाम रहे थे, लेकिन इस मैच में उन्होंने द अंडरटेकर को रिंग से बाहर कर दिया था जिसकी वजह से इनके बीच हुआ मैच उस साल रेसलमेनिया के मेन इवेंट का हिस्सा था। इसके अगले साल वो शिंस्के नाकामुरा के हाथों रॉयल रंबल मैच हार गए थे, और नाकामुरा ने स्टाइल्स से उनकी WWE चैंपियनशिप के लिए लड़ने की इच्छा जताई थी। पूर्व इंटरकांटिनेंटल चैंपियन एजे स्टाइल्स के खिलाफ मैच हार बैठे थे जबकि रेंस को ब्रॉक लैसनर ने 6 F5 देकर मैच जीत लिया था।
ये इकलौते रेसलर नहीं थे क्योंकि ऐसा कुछ अन्य रेसलर्स के साथ भी हुआ है और उनके बारे में हमने अगली स्लाइड में बात की है।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं