ड्रू मैकइंटायर के करियर के 5 अच्छे और 5 खराब पल जिनके बारे में आप नहीं जानते होंगे

करियर के अच्छे और खराब पल
करियर के अच्छे और खराब पल

ड्रू मैकइंटायर का करियर इस समय डब्लू डब्लू ई(WWE) में बुलंदियों पर है, लेकिन ऐसा हमेशा से नहीं था। 2009 में 'द चोजन वन' के नाम से मशहूर ड्रू के करियर को वो सफलता नहीं मिली जिसकी उम्मीद थी, और एक बेहतर और सुंदर भविष्य एक बुरी स्थिति में पहुंच गया था। इसके बाद ड्रू ने कंपनी से दूरी बना ली थी, लेकिन वापसी करने के बाद वो हर कदम आगे बढ़ते गए। आज वो मौका है जब ड्रू रेसलमेनिया 36 के मेन इवेंट में ब्रॉक लैसनर को WWE चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करेंगे।

ये भी पढ़ें: रोंडा राउजी ने शार्लेट फ्लेयर को WrestleMania में NXT चैंपियन को चैलेंज करने की सलाह दी

इस लंबे समय और सफर के दौरान ड्रू को कभी कुछ बेहद अच्छे तो कुछ बेहद बुरे पलों का सामना करना पड़ा और इस आर्टिकल में हम उसके बारे में ही बात करने वाले हैं:

#5 अच्छा: द चोजन वन

द चोजन वन
द चोजन वन

अगस्त 2009 में इनकी एंट्री बड़े ही शानदार अंदाज में हुई थी जब विंस मैकमैहन ने स्मैकडाउन फैंस को कहा था कि ये द चोजन वन हैं और ये एक फ्यूचर वर्ल्ड चैंपियन हैं। इसकी वजह से इन्हें एक हील के तौर पर काम करने में काफी फायदा हुआ, पर क्या वो एक लंबे समय तक चल सका?

#5 बुरा: कैली कैली के साथ एक कहानी

कैली कैली
कैली कैली

2011 में मैकइंटायर कुछ ख़ास नहीं कर रहे थे, लेकिन इस दौरान वो केली केली को इम्प्रेस करने की नाकाम कोशिश कर रहे थे। उनके इस कदम को केली ने रोका था लेकिन वो मान नहीं रहे थे, जिसकी वजह से हमें एक मिक्स्ड टैग टीम मैच देखने को मिला जिसमें ऐज और कैली की टीम ने ड्रू और विकी गुरेरो को हरा दिया था।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं

#4 अच्छा: WWE को छोड़ देना

बाहर जाना बेहतर था
बाहर जाना बेहतर था

रेसलमेनिया 30 के बाद 3MB की लड़ाई लोस मैटाडोरस से हो रही थी, लेकिन इससे ड्रू को कोई फायदा नहीं हो रहा था। कंपनी ने 12 जून, 2014 को उन्हें रिलीज कर दिया, लेकिन ये कदम बुरे की जगह अच्छा साबित हुआ क्योंकि इससे उन्होंने अपने किरदार को बेहतर किया और फिर से कंपनी में वापसी की जिसके बाद से उनका प्रदर्शन बेहतर ही रहा है।

ये भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जो 2020 में धमाकेदार वापसी कर सकते हैं

#4 बुरा: बैरन कॉर्बिन और बॉबी लैश्ले के साथ जुड़ना

एक कहानी जिसमें कई और रेसलर्स साथ में थे
एक कहानी जिसमें कई और रेसलर्स साथ में थे

2018 में कॉन्स्टेबल कॉर्बिन और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच एक लड़ाई चल रही थी, और इसमें ड्रू सिर्फ एक सहायक की भूमिका में थे। इसके बावजूद वो इसका हिस्सा थे, और ये उनके करियर और किरदार के लिए किसी तरह से फायदेमंद नहीं था।

#3 अच्छा: NXT में उनका काम

NXT में उनका काम
NXT में उनका काम

इनकी वापसी ने इनके करियर को फायदा पहुंचाया, और कंपनी ने इन्हें मेन रोस्टर में ना लाकर पहले NXT में भेजा जो काफी अच्छा कदम साबित हुआ। इन्होंने वहाँ रॉबर्ट रूड को हराकर NXT चैंपियनशिप जीत ली, और एंड्राडे के हाथों हारने तक ये एक बड़े स्टार बन चुके थे। इसके बाद कंपनी इन्हें मेन रोस्टर में लेकर आई जो एक अच्छा फैसला था।

ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जो Raw में चोटिल समोआ जो की जगह ले सकते हैं

#3 बुरा: ब्रुकलिन ब्रॉलर के हाथों हारना

ब्रुकलिन ब्रॉलर
ब्रुकलिन ब्रॉलर

मैकइंटायर के 3MB ग्रुप का 2012 के टीएलसी शो में ब्रुकलिन ब्रॉलर, मिज़ और अल्बर्टो डेल रियो के हाथों हारना शायद सबसे बुरा था। ब्रुलकिन ब्रॉलर अपने मैच अमूमन नहीं जीत पाते थे, लेकिन इस तरह की हार तो उनके करियर में आजतक नहीं हुई, और ड्रू इसे याद नहीं रखना चाहेंगे।

#2 अच्छा: डॉल्फ जिगलर के साथ जुड़ना

टीम अच्छी चीज है
टीम अच्छी चीज है

16 अप्रैल 2018 को रॉ का हिस्सा बनने के बाद ड्रू ने डॉल्फ के साथ एक टैग टीम बनाई जिसके बाद वो हील बन गए। इस टीम ने उनके करियर और किरदार को फायदा पहुंचाया क्योंकि इन्होंने टीम के तौर पर सबसे पहले टाइटस वर्ल्डवाइड को हराया। इसने एक हील के तौर पर ड्रू को फायदा पहुंचाया जो किसी से भी बेवजह और बेकार की बातचीत पसंद नहीं करता था।

ये भी पढ़ें: Royal Rumble विजेता मैकइंटायर ने ब्रॉक लैसनर के बारे में कही बड़ी बात

#2 बुरा: शेन मैकमैहन के साथ जुड़ना

ड्रू मैकइंटायर और शेन मैकमैहन
ड्रू मैकइंटायर और शेन मैकमैहन

रेसलमेनिया 35 में जैसे ही ड्रू मैकइंटायर रोमन रेंस के खिलाफ अपना मैच हार गए, उन्हें तुरंत ही शेन मैकमैहन के साथ एक कहानी का हिस्सा बना दिया गया। वो ये किरदार पहले भी कर चुके थे, और इस दौरान शेन रोमन रेंस द्वारा अपने पिता पर किए गए अटैक का बदला ले रहे थे जिसने ड्रू को कोई फायदा नहीं पहुंचाया।

#1 अच्छा: रॉयल रंबल 2020

रॉयल रंबल 2020
रॉयल रंबल 2020

रॉयल रंबल मैच में 16वें नंबर पर आए ड्रू ने जैसे ही रिकोशे की मदद से बने मौके के कारण ब्रॉक को रिंग से बाहर किया था उसी समय फैंस खुशी से झूम उठे थे। वो मैच को जीतने में कामयाब रहे और पिछले हफ्ते रॉ में उन्होंने ये बता दिया था कि वो ब्रॉक को रेसलमेनिया में WWE चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करेंगे। इसका सीधा अर्थ है कि अब उनके करियर को बेहतर होने से कोई नहीं रोक सकता और इन्हें ही अपना मैच जीतना चाहिए।

ये भी पढ़ें: WWE के इतिहास में सबसे भावुक 10 पल जिनके बारे में आपको जानना चाहिए

#1 बुरा: 3MB का बनना

3MB 
3MB

3MB का बनना इनके करियर का सबसे हैरान करने वाला कदम था। इसकी वजह से इनके करियर को कोई खास फायदा नहीं हुआ, और बाद में इन्हें कंपनी ने रिलीज कर दिया था।

Quick Links