WWE के इतिहास में सबसे भावुक 10 पल जिनके बारे में आपको जानना चाहिए

इमोशनल पल
इमोशनल पल

डब्लू डब्लू ई (WWE) का एक लंबा इतिहास है, और इस दौरान कंपनी नए कई ऐसे पल बनाए जहां टीवी पर देख रहे और एरीना में बैठे लोगों की आंखें नम हो गयीं। इतने लंबे समय तक बिजनेस में अपना एक अलग नाम और पहचान बनाए रखना भी एक बड़ी बात है। इस सफर में कई मौकों पर ना सिर्फ फैंस बल्कि खुद रेसलर्स की आंखों से भी आंसूं छलक गए जो ये बताने के लिए काफी है कि रिंग, कैमरा और किरदार के बाहर ये रेसलर्स भी हम आप जैसे ही रहते हैं।

ये भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जो 2020 में धमाकेदार वापसी कर सकते हैं

कंपनी के कई रेसलर्स ने अपनी बातों से, तो कुछ ने किरदार और कुछ अपनी असमय मौत से वो खालीपन और मौके दे गए कि हर किसी की आंखें नम हो गईं। इस आर्टिकल में हम आपको उनके बारे में ही बताने वाले हैं।

#10 शॉन माइकल्स ने रिक फ्लेयर को रिटायर किया

रिटायर 
रिटायर

रिक फ्लेयर और शॉन माइकल्स के बीच रेसलमेनिया 24 में करियर बनाम करियर वाले मैच ने फैंस की आंखों में आंसूं ला दिए थे। इस मैच के अंत में शॉन ने रिक फ्लेयर से कहा कि वो माफी चाहते हैं, और वो उनसे बेहद प्यार करते हैं। इसके बाद जैसे ही शॉन ने स्वीट चिन म्यूजिक हिट करके रिक के 35 साल लंबे करियर को खत्म किया, तो दोनों रेसलर्स भावुक हो गए।

#9 कोफीमेनिया

कोफीमेनिया
कोफीमेनिया

पिछले साल रेसलमेनिया में जब ये पल हुआ था तो रिंग में और उसके बाहर खड़े सभी लोग भावुक थे। ऐसा इसलिए था कि इतने सालों के करियर में कोफी ने अपने सामने रखी गई हर मुश्किल को हरा दिया था, और डेनियल को हराकर वो नए चैंपियन बने थे। एलिमिनेशन चैंबर में मुस्तफा अली के चोटिल होने की वजह से जगह मिलने पर कोफी ने उसका पूरा फायदा उठाया और रेसलमेनिया में एक बेहतरीन पल बनाया।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं

#8 रैंडी सैवेज और मिस एलिजाबेथ का रीयूनियन

रीयूनियन
रीयूनियन

ये रेसलिंग में अब तक की सबसे अच्छी कहानी है। 1987 में हल्क होगन और रैंडी सैवेज एक टीम का हिस्सा थे जिसका नाम मेगा पावर्स था। इस टीम की मैनेजर थी एलिजाबेथ, और हल्क उनकी ओर आकर्षित थे। रैंडी बाद में हील बन गए और उन्होंने सेंसेशनल शेरी को अपना मैनेजर बना लिया। रेसलमेनिया 7 में रैंडी और अल्टीमेट वारियर के बीच रिटायरमेंट मैच चल रहा था, जिसे रैंडी हार गए और शेरी ने उनपर अटैक कर दिया। एलिजाबेथ इसे ना देख सकीं और उन्होंने शेरी को रिंग से बाहर कर दिया। इस पल ने सबको भावुक कर दिया था।

ये भी पढ़ें: WWE SmackDown, 31 जनवरी 2020: शो की अच्छी और बुरी बातें

#7 अंडरटेकर बनाम मैनकाइंड

youtube-cover

1998 के किंग ऑफ द रिंग के दौरान ये दोनों एक हैल इन ए सेल मैच का हिस्सा थे और मैच के दौरान इन्होंने रिंग के अंदर हर चीज का इस्तेमाल करके विरोधी पर अटैक किया, और उसके बाद ये सेल के ऊपर चले गए। अंडरटेकर ने मैनकाइंड को वहां से नीचे फेंक दिया था, और जेआर की कमेंट्री ने इस मैच को और बेहतर कर दिया था। आज भी ये मैच हर फैन को इमोशनल कर देता है, और हार्डकोर फैंस इसे पसंद करते है।

#6 मॉन्ट्रियाल स्क्रूजॉब

ब्रेट स्क्रूड ब्रेट
ब्रेट स्क्रूड ब्रेट

ये वो दौर था जब WCW और WWE (तब WWF) के बीच में लड़ाई चल रही थी और ब्रेट एक ऐसे रेसलर थे जो काफी अच्छा काम करते थे। वो WCW जाने वाले थे और विंस उनको विरोधियों से मिल रहे पैसे का मुकाबला नहीं कर पा रहे थे। इसकी वजह से उन्होंने शॉन माइकल्स को उस वक्त विजेता बना दिया जब ब्रेट शार्पशूटर का जवाब देने की कोशिश कर रहे थे। इस पल ने हर रेसलिंग फैन को गुस्सा दिलाया था, लेकिन साथ ही भावुक भी कर दिया था क्योंकि एक रेसलर दूसरी कंपनी का हिस्सा बनने जा रहा था।

ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जो Raw में चोटिल समोआ जो की जगह ले सकते हैं

#5 अंडरटेकर का रिटायरमेंट

रिटायरमेंट
रिटायरमेंट

रेसलमेनिया 33 में द अंडरटेकर, रोमन रेंस के खिलाफ एक नो होल्ड्स बार्ड मैच हार गए थे, और उसके बाद उन्होंने अपने गियर को रिंग में ही छोड़ दिया था। उस पल को देखकर फैंस भावुक हो गए थे, और इसकी वजह से अटकलें लगने लगीं कि टेकर अब रिटायर हो गए है, लेकिन वो अगले साल जॉन सीना से लड़ने के लिए लौटे और आज भी रेसलिंग करते हैं।

#4 जैरी लॉलर को आया हार्ट अटैक

youtube-cover

12 सितंबर 2012 वाले दिन रॉ में जैरी लॉलर को एकाएक हार्ट अटैक आ गया। ये काफी हैरान करने वाला पल था क्योंकि किसी ने इसकी कल्पना नहीं की थी। जैरी आज भी रेसलिंग फैंस के सबसे प्रिय कमेंटेटर हैं लेकिन उस एक पल ने सबको हैरान कर दिया था। आज भी जैरी हो या माइकल कोल या फिर कोई फैन हर कोई इस पल को देखकर या याद करके ही भावुक हो जाता है।

ये भी पढ़ें: रोंडा राउजी ने शार्लेट फ्लेयर को WrestleMania में NXT चैंपियन को चैलेंज करने की सलाह दी

#3 ऐज का रिटायरमेंट

youtube-cover

11 अप्रैल 2011 वाले रॉ में ऐज ने दुनिया को ये बताया कि सर्वाइकल स्पाइनल स्टेनोसिस की वजह से उन्हें रिटायरमेंट लेनी होगी। ये बात हैरान करने वाली थी क्योंकि तब तक 31 चैंपियनशिप जीत चुके ऐज काफी धमाल कर सकते थे। ऐज की गर्दन 2002 में टूट गई थी और रेसलमेनिया 27 से पहले उन्होंने बताया कि उन्हें अपने हाथों में कई बार कुछ महसूस ही नहीं होता है। डॉक्टर्स की सलाह पर वो रिंग से दूर हो गए लेकिन नौ साल बाद, वो इस साल के मेंस रॉयल रंबल मैच का हिस्सा थे।

#2 रोमन रेंस का ल्यूकीमिया (ब्लड कैंसर) से जुड़ा हुआ अनाउंसमेंट

youtube-cover

रोमन रेंस को रिंग में हम सब ने बड़ी से बड़ी लड़ाई को जीतते हुए देखा है, लेकिन जब ब्लड कैंसर ने दोबारा उनके जीवन में दस्तक दी तो 2018 के अक्टूबर में उन्होंने इसके बारे में सबको बताना जरूरी समझा। इसकी वजह से जो फैंस उन्हें कई बार नापसंद करते थे वो भी उनकी सलामती की बातें करने लगे। जब रोमन बैकस्टेज गए तो सब ने उनके जल्द ठीक होने की कामना की और रोमन कुछ ही महीनों में दोबारा वापस आ गए थे।

ये भी पढ़ें: Royal Rumble विजेता मैकइंटायर ने ब्रॉक लैसनर के बारे में कही बड़ी बात

#1 एडी गुरेरो ट्रिब्यूट शो

youtube-cover

13 नवंबर 2005 को एडी के भतीजे चावो गुरेरो ने उन्हें होटल रूम में मृत पाया और ये एक ऐसा पल था जिसने फैंस और रेसलर्स को दुखी कर दिया था। उस रात का एपिसोड कंपनी ने इस बेहतरीन रेसलर को समर्पित कर दिया और गुजरे सालों में कई रेसलर्स ने उन्हें अपनी तरह से याद किया है। उनकी मौत से जुडी जानकारी जितनी भावुक थी, उतना ही वो पल जब रेसलमेनिया में चैंपियन बनने पर रे मिस्टीरियो ने उन्हें याद किया और साशा बैंक्स ने उन्हें मैच में गियर के जरिए सम्मान दिया।

Quick Links

Edited by PANKAJ
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications