रॉयल रंबल के साथ ही रेसलमेनिया का सफर शुरू हो जाता है। ये एक ऐसा सफर है जिसमें कई हैरान करने वाले पल, उनसे जुड़ी ख़बरें और ऐसे ही अद्भुत सैगमेंट होते हैं जो एंटरटेनमेंट को एक अलग ही स्तर पर पंहुचा देते हैं। अब जब रेसलमेनिया के लिए उलटी गिनती चल रही हैं तो ये मुमकिन है कि कई रेसलर्स रिंग में वापसी करें तो वहीं कई एक सरप्राइज के तौर पर वापस आएं।
इनकी वापसी चाहे जैसे हो, एक बात तो तय है और वो ये कि रेसलिंग में कभी भी कुछ भी हो सकता है, जिसकी वजह से फैंस का एंटरटेनमेंट होना पक्का है। ये देखना होगा कि वो वापसी कब और कैसे होती है, पर इस आर्टिकल में हम ना सिर्फ उनके बारे में बात करेंगे जो रेसलमेनिया में वापसी करेंगे, बल्कि ऐसे दो नाम भी बताएंगे जो वापसी करने में सफल नहीं हो सकेंगे।
ये भी पढ़ें: WWE रेसलर्स की वो तस्वीरें जो वक्त के साथ आए बदलाव को दर्शाती है
#5 रेसलमेनिया में वापसी करेंगे - जॉन सीना
पिछले साल कि शुरुआत के बाद से जॉन सीना ने कंपनी में कोई लड़ाई नहीं लड़ी है। वो आखिरी बार एक फेटल फोर वे का हिस्सा थे जिसमें उन्हें फिन ने हराया था, और उन्होंने पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन की तारीफ भी की थी। इसके बाद वो रेसलमेनिया में इलायस के सैगमेंट के दौरान आए थे।
सीना ने कहा है कि वो टैम्पा में रहते हैं और शो भी वहीं हो रहा है तो वो ज़रूर इसका हिस्सा होंगे और इस दौरान कुछ चौंकाने वाली चीजें करेंगे। आखिर ऐसा क्या है जो सोलह बार के वर्ल्ड चैंपियन अब करना चाहेंगे?