फेमस WWE Superstar ने बहुत बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया, Brock Lesnar समेत 4 दिग्गजों की बराबरी करते हुए जीता फैंस का दिल

asuka creates history
फेमस WWE सुपरस्टार ने दिग्गजों की बराबरी कर बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है

WWE: WWE Elimination Chamber 2023 में विमेंस एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber) मैच लड़ा गया, जिसकी विजेता को रेसलमेनिया (WrestleMania 39) में बियांका ब्लेयर (Bianca Belair) के खिलाफ रॉ (Raw) विमेंस चैंपियनशिप मैच मिलने वाला था। इस मुकाबले को ओस्का (Asuka) ने जीतकर ये टाइटल शॉट प्राप्त किया है।

अब ओस्का इस जीत के साथ उन सुपरस्टार्स में शामिल हो गई हैं जिन्होंने Elimination Chamber मैच, Royal Rumble मैच और Money in the Bank लैडर मैच भी जीता हो। उनसे पहले इस उपलब्धि को केवल रैंडी ऑर्टन, ब्रॉक लैसनर, जॉन सीना और ऐज ही हासिल कर पाए हैं।

आपको याद दिला दें कि विमेंस Elimination Chamber मैच की शुरुआत लिव मॉर्गन और निकी क्रॉस ने की थी। वहीं ओस्का का पॉड आखिरी स्थान पर खुला। उन्होंने आते ही अपना डॉमिनेंस दिखाया और मैच जीतने तक कुल 3 सुपरस्टार्स को एलिमिनेट करने में सफलता पाई थी।

youtube-cover

ब्रॉक लैसनर और ऐज ने भी WWE Elimination Chamber 2023 में परफॉर्म किया

जॉन सीना अब एक फुल-टाइम इन-रिंग परफॉर्मर नहीं हैं क्योंकि वो अपने हॉलीवुड मूवी प्रोजेक्ट्स में व्यस्त रहते हैं। दूसरी ओर रैंडी ऑर्टन कमर की चोट के कारण पिछले करीब एक साल से ब्रेक पर चल रहे हैं और अभी तक उनकी वापसी के संबंध में कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

ब्रॉक लैसनर ने Elimination Chamber 2023 में परफॉर्म किया, जहां उन्हें बॉबी लैश्ले के खिलाफ मैच में लो-ब्लो के इस्तेमाल के कारण डिसक्वालिफिकेशन के जरिए हार झेलनी पड़ी। वहीं ऐज ने बैथ फ़ीनिक्स के साथ टीम बनाकर मिक्स्ड टैग टीम मैच में फिन बैलर और रिया रिप्ली की टीम को मात दी।

ओस्का ने WWE में करीब 8 सालों तक काम करते हुए बहुत कुछ हासिल किया है। वो Raw, SmackDown और NXT विमेंस चैंपियन भी रही हैं। आपको याद दिला दें कि बियांका ब्लेयर, WrestleMania 38 से ही Raw विमेंस चैंपियन बनी हुई हैं और उनका ये टाइटल रन 310 दिनों के आंकड़े को पार कर चुका है। ओस्का अगर उन्हें हरा पाईं तो ये तीसरा मौका होगा जब वो रेड ब्रांड के विमेंस टाइटल को अपने नाम करेंगी।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Aakanksha
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications