WWE: WWE Elimination Chamber 2023 में विमेंस एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber) मैच लड़ा गया, जिसकी विजेता को रेसलमेनिया (WrestleMania 39) में बियांका ब्लेयर (Bianca Belair) के खिलाफ रॉ (Raw) विमेंस चैंपियनशिप मैच मिलने वाला था। इस मुकाबले को ओस्का (Asuka) ने जीतकर ये टाइटल शॉट प्राप्त किया है।
अब ओस्का इस जीत के साथ उन सुपरस्टार्स में शामिल हो गई हैं जिन्होंने Elimination Chamber मैच, Royal Rumble मैच और Money in the Bank लैडर मैच भी जीता हो। उनसे पहले इस उपलब्धि को केवल रैंडी ऑर्टन, ब्रॉक लैसनर, जॉन सीना और ऐज ही हासिल कर पाए हैं।
आपको याद दिला दें कि विमेंस Elimination Chamber मैच की शुरुआत लिव मॉर्गन और निकी क्रॉस ने की थी। वहीं ओस्का का पॉड आखिरी स्थान पर खुला। उन्होंने आते ही अपना डॉमिनेंस दिखाया और मैच जीतने तक कुल 3 सुपरस्टार्स को एलिमिनेट करने में सफलता पाई थी।
ब्रॉक लैसनर और ऐज ने भी WWE Elimination Chamber 2023 में परफॉर्म किया
जॉन सीना अब एक फुल-टाइम इन-रिंग परफॉर्मर नहीं हैं क्योंकि वो अपने हॉलीवुड मूवी प्रोजेक्ट्स में व्यस्त रहते हैं। दूसरी ओर रैंडी ऑर्टन कमर की चोट के कारण पिछले करीब एक साल से ब्रेक पर चल रहे हैं और अभी तक उनकी वापसी के संबंध में कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
ब्रॉक लैसनर ने Elimination Chamber 2023 में परफॉर्म किया, जहां उन्हें बॉबी लैश्ले के खिलाफ मैच में लो-ब्लो के इस्तेमाल के कारण डिसक्वालिफिकेशन के जरिए हार झेलनी पड़ी। वहीं ऐज ने बैथ फ़ीनिक्स के साथ टीम बनाकर मिक्स्ड टैग टीम मैच में फिन बैलर और रिया रिप्ली की टीम को मात दी।
ओस्का ने WWE में करीब 8 सालों तक काम करते हुए बहुत कुछ हासिल किया है। वो Raw, SmackDown और NXT विमेंस चैंपियन भी रही हैं। आपको याद दिला दें कि बियांका ब्लेयर, WrestleMania 38 से ही Raw विमेंस चैंपियन बनी हुई हैं और उनका ये टाइटल रन 310 दिनों के आंकड़े को पार कर चुका है। ओस्का अगर उन्हें हरा पाईं तो ये तीसरा मौका होगा जब वो रेड ब्रांड के विमेंस टाइटल को अपने नाम करेंगी।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।