WWE Raw में इस हफ्ते ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) नजर आए। एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber) 2022 से पहले रेड ब्रांड का ये अंतिम एपिसोड था। ऑस्टिन थ्योरी की इस बार ब्रॉक लैसनर ने हालत खराब कर दी। ऑस्टिन थ्योरी (Austin Theory) ने भी नहीं सोचा होगा कि लैसनर उनका ऐसा हाल करेंगे। लैसनर ने पहले थ्योरी को शानदार सुपलेक्स मारे और इसके बाद F-5 लगाकर धराशाई कर दिया। लैसनर ने इसके बाद थ्योरी के साथ सेल्फी भी ली। अब इस बात को लेकर ऑस्टिन थ्योरी की पहली प्रतिक्रिया भी सामने आ गई।WWE सुपरस्टार ऑस्टिन थ्योरी ने ट्विटर के जरिए अपनी प्रतिक्रिया दीऑस्टिन थ्योरी ने ट्विटर के जरिए अपनी प्रतिक्रिया दी। थ्योरी ने लैसनर के साथ अपनी तस्वीर पोस्ट की। इसमें लैसनर द्वारा ली गई सेल्फी भी थी। ऑस्टिन थ्योरी ने "totally worth it" कैप्शन में लिखा।Austin White@austintheory1Totally worth it🤠 #wweraw7:38 AM · Feb 15, 20225540495Totally worth it🤠 #wweraw https://t.co/fnXHrIqQFVऑस्टिन थ्योरी के लिए ये अच्छी बात रही होगी क्योंकि उन्होंने लैसनर के साथ रिंग शेयर किया। ये सौभाग्य बहुत कम रेसलर्स को मिलता हैं। Elimination Chamber 2022 का आयोजन 19 फरवरी को सऊदी अरब में होगा। बॉबी लैश्ले इस इवेंट में अपनी WWE चैंपियनशिप को रिडल, एजे स्टाइल्स, ब्रॉक लैसनर, सैथ रॉलिंस और ऑस्टिन थ्योरी के खिलाफ डिफेंड करेंगे। ये मैच बहुत ही तगड़ा होगा। इस हफ्ते रेड ब्रांड में सभी सुपरस्टार्स ने अपनी जीत का दावा किया था।इस WWE चैंपियनशिप मैच में कुछ भी हो सकता है। लैसनर के पास अपनी WWE चैंपियनशिप वापस लाने का अच्छा मौका होगा। एजे स्टाइल्स और सैथ रॉलिंस भी अपनी जीत का दावा पेश कर चुके हैं। ऑस्टिन थ्योरी के लिए ये बड़ा मौका होगा क्योंकि दिग्गजों के साथ उनकी फाइट होगी।Elimination Chamber 2022 में ब्रॉक लैसनर के सामने एक बार फिर ऑस्टिन थ्योरी भी नजर आएंगे। ऑस्टिन थ्योरी इस बार क्या करेंगे ये देखने वाली बात होगी। वैसे WWE द्वारा इस मैच में जरूर फैंस को सरप्राइज दिया जा सकता है। WWE को नया चैंपियन भी मिल सकता है। लैसनर और बॉबी लैश्ले के ऊपर सभी की नजरें टिकी होंगी। अब देखना होगा कि WWE ने इस मैच के लिए क्या प्लान तैयार किया है।