WWE का बड़ा ऐलान, फेमस जगह पर होगा ऐतिहासिक इवेंट, Raw के Netflix डेब्यू के बाद लगेगा एक्शन का तड़का

WWE
WWE के बड़े शो को लेकर जानकारी (Photo: WWE.com)

Ava Announced Big Thing About NXT New Year's Evil: साल 2025 की शुरूआत WWE में बहुत ही धमाकेदार अंदाज में होने वाली है। 6 जनवरी को WWE Raw का Netflix डेब्यू होगा। इस प्रीमियम एपिसोड को धमाकेदार बनाने के लिए कंपनी ने कमर कस ली है। दिग्गजों की सरप्राइज एंट्री देखने को मिल सकती है। साथ ही साथ कुछ बड़े ऐलान भी किए जा सकते हैं। अब 7 जनवरी को होने वाले ऐतिहासिक शो को लेकर भी बड़ी घोषणा कर दी गई है। WWE NXT New Year's Evil का आयोजन इस दिन होगा। बड़ी बात ये है कि फेमस जगह लॉस एंजिल्स से इसका प्रसारण होगा।

WWE दिग्गज द रॉक की बेटी और NXT की जनरल मैनेजर ऐवा ने ऐलान किया कि 7 जनवरी को NXT New Year's Evil लॉस एंजिल्स में होगा। शो के लिए अभी स्थान की घोषणा नहीं की गई है। इसे लेकर भी बहुत जल्द जानकारी दे दी जाएगी। आपको बता दें WWE Raw का Netflix डेब्यू एपिसोड भी 6 जनवरी को लॉस एंजिल्स में ही आयोजित होने वाला है। इसका मतलब साफ है कि WWE यूनिवर्स को लगातार दो दिन तगड़े शो देखने को मिलने वाले हैं। WWE ने भी फैंस को बड़े सरप्राइज देने की जरूर सोची होगी।

साल 2024 की शुरूआत में भी WWE NXT New Year's Evil बहुत ही शानदार हुआ था। कंपनी ने तगड़े मुकाबले बुक किए थे। केविन ओवेंस ने भी इवेंट में शिरकत करते हुए मेन इवेंट में खूब बवाल मचाया था। साल 2025 में होने वाला शो भी जबरदस्त रहने की उम्मीद है। WWE द्वारा अब NXT पर भी फोकस किया जा रहा है। बड़ी बात है कि ब्रांड में मौजूद सभी रेसलर्स अपने धमाकेदार प्रदर्शन से सभी की वाहवाही लूट रहे हैं।

WWE NXT New Year's Evil 2025 में होंगे बड़े मुकाबले

NXT New Year's Evil 2025 के लिए कुछ मुकाबलों का ऐलान कर दिया गया है। ट्रिक विलियम्स अपनी NXT चैंपियनशिप को ओबा फेमी के खिलाफ डिफेंड करेंगे। दोनों बहुत ही जबरदस्त रेसलर हैं। फैंस को दोनों के बीच अच्छा मुकाबला देखने को मिलेगा। फेमी नए चैंपियन बन सकते हैं। ऐसा हुआ तो फिर ये उनके करियर के लिए अच्छी बात होगी। वहीं रॉक्सेन परेज़ भी अपनी NXT विमेंस चैंपियनशिप को शो में डिफेंड करेंगी।

Quick Links

Edited by PANKAJ
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications