# समोआ जो
रैसलमेनिया 33 के बिल्ड-अप को याद करें तो ट्रिपल एच ने केविन ओवेंस और समोआ जो को एक टीम बनाने का निर्णय लिया था। दुर्भाग्यवश एक टीम के रूप में केविन और समोआ को अधिक सफलता नहीं मिल पाई और इसी कारण उन्हें अधिकतर मैचों में हार का सामना करना पड़ा था।
खैर मौजूदा परिस्थितियों पर गौर करें तो दोनों अभी 4 साल और इस कंपनी से जुड़े रहने वाले हैं, इसलिए WWE के पास दोनों के लिए संभव ही बड़े और बेहतर प्लान्स मौजूद हैं।
जिस तरह वाइल्डकार्ड रूल से अन्य सुपरस्टार्स को फायदा पहुंचाया जा रहा है तो क्या इन दोनों को उसका फायदा नहीं मिलना चाहिए। एक खास तथ्य यह है कि मेन रोस्टर में आने के बाद समोआ जो और केविन ओवेंस कभी भी किसी वन-ऑन-वन फाइट का हिस्सा नहीं रहे हैं। दोनों माइक पर अच्छे हैं और साथ ही साथ इन रिंग एबिलिटी भी अच्छी हैं, तो क्या WWE को इनके बीच फ्यूड की शुरुआत नहीं करनी चाहिए।
यह भी पढ़ें: 3 सुपरस्टार्स जिन्हें रॉ का अगला बड़ा सुपरस्टार बना सकते हैं पॉल हेमन