ऐज का WWE करियर खतरे में पड़ा, SmackDown में खतरनाक इंजरी के बाद अपडेट सामने आया? 

WWE दिग्गज ऐज को लेकर अहम जानकारी सामने आई
WWE दिग्गज ऐज को लेकर अहम जानकारी सामने आई

WWE स्मैकडाउन (SmackDown) में पिछले हफ्ते सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) और ऐज (Edge) के बीच जबरदस्त सिंगल मैच देखने को मिला था। इस मैच में ऐज को हार मिल गई। ऐज की हालत इस मैच में खराब हो गई थी। रॉलिंस ने उनकी गर्दन में काफी हमला किया था। स्ट्रेचर पर उन्हें बिल्डिंग से ले जाया गया था। एंबुलेंस के जरिए ऐज को हॉस्पिटल पहुंचाया गया। अगर ये स्टोरीलाइन इंजरी होगी तो फिर ऐज करीब एक महीने के लिए रिंग से बाहर रहेंगे।

Ad

WWE SmackDown में पिछले हफ्ते ऐज को लगी थी चोट

इस साल Royal Rumble जीतने के बाद लगातार ब्लू ब्रांड में ऐज रहे। पार्ट टाइम सुपरस्टार के रूप में अभी तक ऐज ने बहुत जबरदस्त काम किया है। डेव मैल्टजर की रिपोर्ट के अनुसार ऐज अब कुछ महीनों तक रिंग में नजर नहीं आएंगे।

वैसे देखा जाए तो ऐज के लिए ब्लू ब्रांड में अब ज्यादा कोई राइवलरी नहीं बची है। पार्ट टाइमर के रूप में वो अभी बाहर भी रह सकते हैं। कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है। WWE करियर भी अब उनका खतरे में पड़ गया है। नौ साल पहले ऐज ने गर्दन में इंजरी के कारण ही रिटायरमेंट लिया था। एक बार फिर उन्हें इंजरी आ गई है। इंजरी को लेकर अभी तक कोई बड़ा अपडेट सामने नहीं आया है।

WrestleMania 37 और SummerSlam अब खत्म हो गया है। ऐसा लग रहा है कि अगले साल Royal Rumble में ऐज वापसी कर सकते हैं। वैसे इस हफ्ते ब्लू ब्रांड में एक बार फिर सैथ रॉलिंस ने ऐज को मैच के लिए चुनौती दे दी। अब ये मैच होगा या नहीं देखने वाली बात होगी। ऐज के लिए ये साल WWE में बहुत शानदार रहा। बहुत अच्छे मैच ऐज ने अभी तक लड़े। रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस के साथ उनकी राइवलरी ने फैंस का दिल जीत लिया।

फैंस का रिएक्शन भी ऐज के लिए जबरदस्त रहता हैं। पिछले हफ्ते हुए मैच में भी ऐज को फैंस का अच्छा सपोर्ट मिला था। अब देखने वाली बात होगी कि ऐज कब रिंग में दोबारा वापसी करेंगे। फिलहाल अभी इस बारे में कोई कंफर्म जानकारी सामने नहीं आई है।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications