रैंडी ऑर्टन की कब होगी वापसी?पिछले कुछ महीनों से रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) WWE टीवी पर नजर नहीं आए। 21 जून को WWE रॉ (Raw) के एपिसोड में रैंडी ऑर्टन अंतिम बार नजर आए थे। फैंस के दिमाग में लगातार सवाल चल रहा है कि आखिर रैंडी टीवी से क्यों बाहर चल रहे हैं। फाइटफुल सलेक्ट की रिपोर्ट में कहा गया है कि रैंडी ऑर्टन के बाहर होने का कारण किसी को नहीं पता है। हालांकि उन्हें पिछले महीने इनैक्टिव सुपरस्टार्स की लिस्ट में जरूर रखा गया था। शायद इस वजह से वो अभी बाहर चल रहे हैं। When he returns, he will be the king of the WWE once again. Randy Orton will not stop. #WWE pic.twitter.com/3GKpJybb0k— Team Randy Orton (@TeamRandalOrton) July 18, 2021WWE सुपरस्टार रैंडी ऑर्टन की वापसी को लेकर बड़ी खबररिपोर्ट में अच्छी बात ये कही गई है कि WWE और रैंडी ऑर्टन के रिश्तों में कोई गड़बड़ नहीं हुई है। WWE जल्द ही रैंडी ऑर्टन की वापसी कराएगा। वैसे 2 अगस्त को होने वाले Raw के एपिसोड में रैंडी ऑर्टन की वापसी हो सकती है। SummerSlam से तीन हफ्ते पहले रैंडी ऑर्टन नजर आएंगे। अगर ऐसा होगा तो फिर वो बड़ी राइवलरी में शामिल हो सकते हैं। Raw में रैंडी ऑर्टन का अंतिम मैच जॉन मॉरिसन के साथ Money in the Bank लैडर मैच में क्वालीफाई के लिए हुआ था। इस मैच में रैंडी ऑर्टन की हार हुई थी। रैंडी ऑर्टन और रिडल इस समय टैग टीम के रूप में काम कर रहे हैं। रिडल भी लगातार रैंडी ऑर्टन को लेकर बयान देते रहते हैं। हाल ही में रिडल ने काफी भावुक प्रतिक्रिया रैंडी ऑर्टन को लेकर दी थी। फाइटफुल सलेक्ट की हालिया रिपोर्ट के अनुसार SummerSlam के मैच कार्ड में रैंडी ऑर्टन और रिडल मौजूद रहेंगे। एजे स्टाइल्स और ओमोस के खिलाफ ये दोनों Raw टैग टीम चैंपियनशिप मैच लड़ सकते हैं। वैसे रिपोर्ट में कहा गया था कि इन दोनों को जल्द ही टैग टीम चैंपियनशिप के लिए मौका मिलेगा। रैंडी ऑर्टन की वापसी के बाद जरूर ये चीज होगी। Where are you, @RandyOrton?@SuperKingofBros misses you.#WWERaw pic.twitter.com/QHcdC1jkum— WWE (@WWE) July 20, 2021Raw में देखा जाए तो इस समय कोई बड़ा सुपरस्टार मौजूद नहीं है। गोल्डबर्ग ने वापसी की लेकिन वो सभी एपिसोड में नजर नहीं आएंगे। रैंडी ऑर्टन ने अभी तक एक्टिव रेसलर के रूप में काम किया है। फैंस भी उन्हें हमेशा रिंग में देखना चाहते हैं। पिछले एक साल में देखा जाए तो रैंडी ऑर्टन ने ही Raw को थोड़ा बहुत संभाला है क्योंकि व्यूअरशिप का हाल हमेशा बुरा रहा।